वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन से तहसील व कस्बे में शोक की लहर

बाराबंकी : बीते दिन तहसील फतेहपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण नारायण निगम के आकस्मिक निधन से अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई नगर के शक्तिधाम महादेव तालाब पर उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि नगर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण नारायण निगम शनिवार को प्रात 6 बजे सामान्य दिनों की भांति जगे और नित्यक्रिया की उसके पश्चात वह आराम करने लगे और अचानक ह्रदयगति रुकने से उनका आकस्मिक निधन हो गया । इसकी जानकारी जब अधिवक्ताओं को मिली तो अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई स्थानीय बार सभागार में शोक सभा आयोजित की गई इस दौरान अधिवक्ताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण नारायण निगम के 6 पुत्र एक पुत्री थी जिनमें तीन पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता एक पुत्र शिक्षक तथा एक पुत्र दूरदर्शन केन्द्र आकाशवाणी लखनऊ में कार्यरत है इनके पुत्र प्रदीप कुमार निगम दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर के कई बार अध्यक्ष रह चुके हैं। अन्तिम संस्कार में दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा , महामंत्री राम लाल वर्मा प्रदीप कुमार निगम , हरिनाम सिंह वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नयन तिवारी , धर्मेंद्र श्रीवास्तव, राम नरेश श्रीवास्तव, भगवान दीन वर्मा, नलिन निगम , अनुपम निगम , अवधेश श्रीवास्तव, नफीस अहमद ,के के मिश्रा रानू ,अनीस अहमद , इंद्रेश शुक्ला, सुशील मिश्रा, श्रवण कुमार वर्मा , सुनील कुमार निगम , आर के निगम सर्वेश श्रीवास्तव , मोहम्मद फहद , राहिल खान , पप्पू श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव , राजेश श्रीवास्तव, शेषेंद्र श्रीवास्तव,राम कृष्ण श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, महंत बाबा हेमंत दास, अनिल शर्मा , गणेश शंकर मिश्रा, सुशांत वर्मा ,प्रभात वर्मा , सहित सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.