सेना के शौर्य एवं सम्मान के लिए उमड़ा देशभक्ति का सैलाब

बाराबंकी- शहर की सड़कों पर शनिवार की सुबह देशभक्ति का सैलाब उमड़ा। भारतीय सेना के अदम्य शौर्य को नमन करने एवं कृतज्ञता ज्ञापित करने विभिन्न सामाजिक संगठनों, पूर्व सैनिकों, छात्र-छात्राओं तथा भाजपा के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने जीआईसी ऑडिटोरियम से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा की अगुवाई भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश एवं प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा ने की। पटेल चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ शौर्य यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में शामिल लोगों के गगनभेदी जयघोष से संपूर्ण परिवेश देश भक्ति के रंग में डूब गया। प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने इस अवसर पर कहा कि पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए जो निर्णय लिए हैं। वे हम सभी के लिए गर्व की बात हैं। अगर आतंक के आका भारत की तरफ आंख उठाएंगे। तो हमारी सेनाएं उन्हें करारा जवाब देने को हमेशा तैयार हैं।उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जिस सटीकता के साथ ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों एवं उनके आकाओं को सबक सिखाया है उसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। भारतीय सेनाओं ने हमें एक बार फिर गर्व करने का अवसर दिया है। कहा कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। शौर्य यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों का उत्साह देखते बनता था।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत,विधायक दिनेश रावत,एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह,अवधेश श्रीवास्तव,विजय आनंद बाजपेई,डॉक्टर विवेक वर्मा,राम कुमारी मौर्य,संदीप गुप्ता,गुरुशरण लोधी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर नफीस अहमद
No Previous Comments found.