सनातन संस्कृति की अग्रदूत थीं अहिल्याबाई होलकर: अवनीश सिंह
बाराबंकी : इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। 21 से 31 मई तक अहिल्याबाई होल्कर स्मृति अभियान चलेगा जिसमें महिला स्वयंसेवी संगठनों और स्थानीय निकायों की भागीदारी होगी। इस दौरान बैठकें, गोष्ठियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।स्मृति अभियान के मद्देनजर भाजपा कार्यालय पर रविवार को जिला कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला को संबोधित करते हुए एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना की अग्रदूत थीं ।उन्होंने विदेशी आक्रांताओं के कालखंड में जिस साहस ,भक्ति और समर्पण से काशी से लेकर रामेश्वरम तक देश के अनेक तीर्थस्थलों का पुनरोद्धार कराया,वह भारतीय इतिहास का अद्वितीय अध्याय है।उन्होंने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में भाषण, वाद- विवाद,निबंध,रंगोली,पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 22 मई को जिला संगोष्ठी आयोजित होगी तथा 23 व 24 मई को विभिन्न शिवालयों के निकट स्थित घाट की सज्जा एवं नदियों ,सरोवरों की आरती का कार्यक्रम संपन्न होगा।इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी,विधानसभा सम्मेलन,पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन,महिला सशक्तिकरण सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।अहिल्याबाई होलकर की जन्मतिथि 31 मई को त्रिशताब्दी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन होगा।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने बताया कि स्मृति अभियान के तहत होने वाले सभी कार्यक्रमों के संयोजक के साथ बैठक करके तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।उन्होंने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,एमएलसी अंगद सिंह,विधायक दिनेश रावत,पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह,अजीत प्रताप सिंह,गुरु शरण लोधी,शील रत्न मिहिर,संदीप गुप्ता,रचना श्रीवास्तव,विजय आनंद बाजपेई,पवन सिंह रिंकू,सीताशरण वर्मा, ब्रजेश रावत,नंदलाल सिंह,प्रदीप रावत राकेश पटेल सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद

No Previous Comments found.