अभियान चला कर प्रतिष्ठान और गोदामों का किया गया निरीक्षण

बाराबंकी - जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अभियान के तहत तहसील-फतेहपुर क्षेत्र के टिकैतगंज, निन्दूरा, बड्डूपुर एवं छेदा क्षेत्र के कुल-07 बीज विक्रेता मेसर्स श्री बालाजी खाद भण्डार, यादव बीज भण्डार, भारत एग्रो एजेन्सी-टिकैतगंज, पटेल बीज भण्डार एवं मानस पेस्टीसाइड-बड्डूपुर, कृष्णा बीज एवं खाद भण्डार-बड्डूपुर तथा बाजपेयी ट्रेडर्स-छेदा, मिश्रा कृषि रक्षा केन्द्र छेदा के प्रतिष्ठान/गोदाम का निरीक्षण किया गया। कुल-11 बीज के नमूने ग्रहित किये गये तथा निरीक्षण के दौरान मानस पेस्टीसाइड एवं कृष्णा बीज एवं खाद भण्डार बड्डूपुर का प्रतिष्ठान बन्द पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया। मेसर्स श्री बालाजी खाद भण्डार-टिकैतगंज एवं भारत एग्रो एजेन्सी-टिकैतगंज द्वारा बिक्री रजिस्टर एवं कैशमेमो/समस्त प्राप्ति स्रोत्र के इन्वाइस उपलब्ध न कराये जाने के कारण इनका बीज विक्रय प्राधिकार-पत्र निलम्बित किया गया। सवाना सीड्स कम्पनी के क्षेत्राधिकारी प्रतिनिधि श्री सुमित कुमार की शिकायत के क्रम में मेसर्स बाजपेयी ट्रेडर्स-छेदा के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त कम्पनी का 45 किग्रा0 बीज उपलब्ध पाया गया, जिसके सम्बन्ध में कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि यह अधिकृत विक्रेता नहीं है। सम्बन्धित कम्पनी का 7501 प्रजाति के धान बीज क्रय की इन्वाइस उपलब्ध नहीं करायी गयी, और न ही इनकी कम्पनी का प्राप्त बीज बिक्री से सम्बन्धित कोई भी अभिलेख बिक्री रजिस्टर/कैशमेमो उपलब्ध कराया गया। मौके पर बरामद उक्त बीज सीज कर अग्रिम जांच तक विक्रेता की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त के अतिरिक्त श्री प्रीतम सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए/बीज निरीक्षक द्वारा तहसील-नवाबगंज, सिरौलीगौसपुर एवं रामसनेहीघाट क्षेत्र के कुल-08 बिक्री केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा 16 बीज के नमूने ग्रहित  किये गये तथा 03 बीज विक्रता मेसर्स यादव बीज भण्डार-बदोसराय, विकास बीज भण्डार बदोसराय एवं रबी बीज भण्डार लक्षबर बजहा के प्रतिष्ठान रेट स्टाक बोर्ड प्रदर्शित न पाये जाने, बिक्री रजिस्टर अपूर्ण पाये जाने तथा कैशमेमो निर्गत न किये जाने के कारण, कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया। समस्त बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि अधिकृत स्रोत्र से ही बीज प्राप्त कर उसकी बिक्री निर्धारित मूल्य पर कृषकों में करें तथा रेट/स्टाक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें, कैशमेमो कृषकों को अवश्य उपलब्ध कराये, जिस पर कृषकों के हस्ताक्षर एवं मोबाईल नं0 भी अंकित कराया जाए। क्रय-विक्रय से सम्बन्धित समस्त अभिलेख अद्यतन पूर्ण रखे। 
 
रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.