बाराबंकी में हथगोले से युवक की हत्या का मामला, आरोपियों के घर ढहाने की मांग
बाराबंकी : मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गोड़ा में दबंगों द्वारा हथगोले से हमला कर बीती रात शनिवार को 26 वर्षीय शैलेंद्र मौर्य की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई पुलिस ने मामले में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक के परिजनों ने गुड्डू सिंह, मेघा इंद्रजीत, बघेल, मुन्ना, राहुल, और दीपक पर हथगोला चलाने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं परिजनों का कहना है कि 10 दिन पहले इन लोगों ने शैलेंद्र को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी तहरीर शैलेंद्र द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई पुलिस की लापरवाही के कारण दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है। पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों द्वारा आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर घंटों तक किया गया धरना प्रदर्शन। परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपना बेटा और भाई खोया है एक दूधमुंही बच्ची ने अपने पिता के साथ अपनी मां का सिंदूर भी खोया है। धरना प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। बाराबंकी के एएसपी नॉर्थ विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी परिजनों द्वारा पुलिस के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं इसकी गहनता से जांच की जाएगी दोषी पुलिसकर्मी मिलने पर कठोर आत्मक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस द्वारा परिजनों को तमाम आश्वासन देने के बाद शव का अंतिम संस्कार लगभग 5 घंटे की बाद परिजनों ने करवाया। घटना से पूरे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल गांव गोड़ा में शव के अंतिम संस्कार के बाद भी तैनात है।
रिपोर्टर : नफीस अहमद

No Previous Comments found.