स्वाट/सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नन्हे हत्याकाण्ड का किया गया सफल अनावरण

बाराबंकी : वादी रामऔतार कोरी पुत्र बाबू निवासी ग्राम परसोहर थाना जरवल रोड जनपद बहराइच द्वारा तहरीर दिया गया कि उनके भाई नन्हे उम्र करीब 60 वर्ष, जो कि गांवों में घूम फिरकर रहता था तथा विगत 07 माह से थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोधवा में रह रहे थे, जिनकी हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना के आधार पर थाना रामनगर में मु0अ0सं0 246/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया।                       

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन एवं घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना रामनगर की पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 25.05.2025 को अभियुक्त प्रमोद कुमार कोरी पुत्र स्व0 बेचालाल कोरी निवासी ग्राम सोधवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को सिलौटा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद लकड़ी का फन्टा बरामद किया गया ।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि मृतक नन्हे घूम फिर कर मांग कर जीवन यापन करता था तथा विगत करीब 07 माह से थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोधवा में अभियुक्त के घर में रामस्वरूप बाबा के नाम से रह रहा था एवं वहीं खाता पीता था। अभियुक्त प्रमोद कुमार कोरी द्वारा बताया गया कि मृतक, उसकी मां के प्रति गलत नियत रखता था, जिसको लेकर उसने घटना से 02 दिन पूर्व उसे घर से निकाल दिया था। दिनांक- 23.05.2025 को समय करीब रात्रि 10.00 बजे, नन्हे उपरोक्त उसके घर के पास आकर अभियुक्त की मां से मिलने के लिए छिपा था, जिसको अभियुक्त द्वारा देख लिया गया तो वह वहां से भागने लगा, जिसका पीछा कर अभियुक्त द्वारा मुन्शीपुरवा जाने वाले चकरोड पर उसकी पीट कर हत्या कर दी गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
प्रमोद कुमार कोरी पुत्र स्व0 बेचालाल कोरी निवासी ग्राम सोधवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी

बरामदगी- आलाकत्ल 01 अदद लकड़ी का फन्टा

पुलिस टीम-थाना रामनगर-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार पाण्डेय थाना रामनगर
2. व0उ0नि0 श्री राज बहादुर सरोज
3. हे0का0 दीपक कुमार सिंह, का0 सुजीत यादव
स्वाट टीम-
1. निरीक्षक श्री ब्रजकिशोर सिंह प्रभारी स्वाट टीम
2. उ0नि0 श्री मिथिलेश चौहान, उ0नि0 श्री अजीज़ुल हसन 
3. हे0का0 बलवन्त सिंह, हे0का0 अंगद गौड़
4. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, हे0का0 मुकेश यादव, 
5. का0 प्रवीण शुक्ल, का0 जरनैल सिंह, का0 अभय कुमार, 
6. का0 अंकित तोमर, का0 अभिषेक राजवंशी, का0 नितिन कुमार
सर्विलांस टीम-
1. उ0नि0 श्री अजय सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल 
2. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा 
3. हे0का0 मजहर अहमद, हे0का0 चन्द्रभान
4. हे0का0 पवन गौतम, का0 शैलेन्द्र कुमार 
5. का0 अंकुर, का0 रवीन्द्र कुमार

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.