विद्यार्थियों ने सीखी बंधेज,ब्लॉक प्रिंटिंग व कैरी बैग निर्माण की कला
बाराबंकी : समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित समर कैंप में आज जनपद के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों एवं इच्छुक अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने कौशल विकास आधारित गतिविधियों में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। दिन की शुरुआत आधा घंटे के योग एवं व्यायाम से हुई, जिससे विद्यार्थियों को मानसिक एवं शारीरिक स्फूर्ति प्राप्त हुई।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने पारंपरिक भारतीय कला टाई एण्ड डाई (बंधेज/बाँधनी) की तकनीक सीखी, जिसमें कपड़ों को बाँधकर रंगों में डुबोकर सुंदर डिजाइन तैयार की गई। साथ ही ब्लॉक प्रिंटिंग के माध्यम से उन्होंने विभिन्न आकृतियों की छपाई कर कपड़ों को सजाया। कैरी बैग और एप्रन निर्माण की गतिविधि ने उन्हें स्वावलंबन, पुनः उपयोग व पर्यावरणीय सजगता का संदेश भी दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्रों द्वारा बनाए गए वस्त्रों और उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा:
"ऐसे कौशल आधारित कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाते हैं, बल्कि भविष्य के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।"
जिला समन्वयक समग्र शिक्षा (मा०) श्री अखिलेन्द्र सिंह ने भी गतिविधियों का निरीक्षण कर शिक्षकों व छात्रों को प्रोत्साहित किया। बाराबंकी जनपद के समर कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास व उपयोगी जीवन-कौशल का तेजी से विकास हो रहा है।
रिपोर्टर : नफीस अहमद

No Previous Comments found.