ज़ैदपुर थाना क्षेत्र मे मारुती वैन और ट्रैक्टर की हुई टक्कर,भीषड़ सड़क हादसा

बाराबंकी : बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में 2 जून की शाम करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मसौली से लौट रही बारातियों से भरी मारुति वैन की हरख रोड पर चंदौली गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। एक की मौत,15 लोग घायल।

हादसे में निजामुद्दीन (उम्र 35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार 15 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की पहचान अमन (10 वर्ष) पुत्र आलम, बबलू (35 वर्ष) पुत्र कयूम, नफीस (6 वर्ष) पुत्र सहाबू, नफील (8 वर्ष) पुत्र सहाबू, सहीम (35 वर्ष) पुत्र कलीम, सलमान (30 वर्ष) पुत्र इस्लाम समेत अन्य के रूप में हुई है। सभी घायल ग्राम करौदी कला थाना सतरिख के रहने वाले हैं। मारुति वैन नंबर -: UP32EV6937 , ट्रैक्टर नंबर -: UP41AB9680 

रिपोटर : सैय्यद ज़ामिन मेहदी रिज़वी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.