विकासखण्डों की 09 ग्रामों में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अन्तर्गत गोष्ठियों का किया गया आयोजन

बाराबंकी : जनपद में दिनांक 29 मई 2025 से दिनांक 12 जून, 2025 तक प्री खरीफ सीजन के दौरान संचालित विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 के आज नवें दिन कुल 09 ग्रामों में गोष्ठियों का किया गया आयोजन। जिसके अंतर्गत विकास खण्ड हरख के ग्राम बरायन में, विकास खण्ड देवा के ग्राम इस्माइलपुर एवं ग्राम मलूकपुर में, विकास खण्ड बंकी के ग्राम फतेहसराय, ग्राम मोहिउद्दीनपुर एवं ग्राम दरहरा मे विकसित कृषि संकल्प अभियान के अन्तर्गत गोष्ठियों  का आयोजन किया गया। इसी प्रकार विकास खण्ड पूरेडलई के ग्राम करौनी व ग्राम डालमऊ में एवं विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर के ग्राम बीरापुर में  विकसित कृषि संकल्प अभियान के अन्तर्गत गोष्ठियों  का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय के स्तर से नामित कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों की 03 टीमों द्वारा समस्त कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर किसान भाइयों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आयोजित गोष्ठियों में टीम-1 में डा0 कामता प्रसाद, कृषि वैज्ञानिक, भारतीय गन्ना संस्थान, डा0 आलोक शिव, कृषि वैज्ञानिक, भारतीय गन्ना संस्थान, डा0 अश्वनी कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक, डा0  रिंकी कुमारी  चौहान, कृषि वैज्ञानिक, जिला सलाहकार श्री कैलाशनाथ पाण्डेय, श्री सौरभ कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी,  गोमती एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा विकास खण्ड हरख एवं देवा के ग्रामों में  आयोजित कार्यक्रमों में  प्रशिक्षण प्रदान  किया गया। टीम-2  में डा0 एस0 के0 यादव, कृषि  वैज्ञानिक, भारतीय गन्ना संस्थान, डा0 श्याम नाथ, कृषि वैज्ञानिक, भारतीय गन्ना संस्थान, डा0 रूपन  रघुवंशी, कृषि  वैज्ञानिक, डा0 अभिषेक, कृषि वैज्ञानिक, श्री राजित राम, जिला कृषि अधिकारी  द्वारा विकास खण्ड  बंकी के ग्रामों  में आयोजित कार्यक्रमों में  प्रशिक्षण  प्रदान किया  गया। टीम-3 में डा0 एम0 के0 त्रिपाठी,  कृषि वैज्ञानिक, भारतीय गन्ना संस्थान, डा0 चन्द्रमणि राज, कृषि वैज्ञानिक, भारतीय गन्ना संस्थान, डा0 भास्कर  प्रताप सिंह, कृषि वैज्ञानिक, डा0 अर्चित शुक्ला, कृषि वैज्ञानिक, श्री विजय कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, श्री विनोद कुमार यादव, भू0सं0अधिकारी, कुर्सी, जिला गन्ना अधिकारी, बाराबंकी द्वारा विकास खण्ड पूरेडलई एवं सिरौलीगौसपुर के ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम स्थलों पर 300 से 400 किसानों की उपस्थिति रही। विभिन्न ग्रामो  में आयोजित कार्यक्रमों में किसान भाइयों को मुख्य रूप से खरीफ अभियान के अन्तर्गत कृषि  निवेशों  की उपलब्धता, कृषि एवं सम्वर्गीय विभागों द्वारा विभिन्न योजनओं के अन्तर्गत देय सुविधाओं, परम्परागत एवं प्राकृतिक खेती, मृदा परीक्षण के अनुसार संतुलित उर्वरकों के प्रयोग, बीज शोधन एवं भूमि शोधन के साथ ही आई0पी0एम0 विधियों के माध्यम से कीटनाशकों के कम प्रयोग, फसल चक्र, मिलेट्स फसलों के उत्पादन एवं विपणन आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। यह अभियान दिनांक 12-06-2025 तक संचालित किया जायेगा एवं इसके अन्तर्गत जनपद की 135 न्याय पंचायतों के एक-एक ग्राम में किसान भाइयों को गोष्ठियों  के माध्यम से कृषि  वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण  प्रदान किया जायेगा। दिनांक  07-06-2025 को विकास खण्ड निन्दूरा के ग्राम घुंघटेर एवं मौलाबाद, विकास खण्ड फतेहपुर के ग्राम हजरतपुर, विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर के ग्राम मौलाबाद, भर्थीपुर एवं खलसापुर तथा विकास खण्ड बनीकोडर के ग्राम डिगसरी, मालिनुपर एवं मऊ कुल 09 ग्रामों में विकसित कृषि  संकल्प अभियान के अन्तर्गत गोष्ठियों का  आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड बनीकोडर के ग्राम मऊ में कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण योजना के अन्तर्गत विकास खण्डस्तरीय कृषि निवेश मेले का भी आयोजन मा0 राज्य मंत्री, खाद्य एवं रसद, उ0प्र0 शासन श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी की उपस्थिति में किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड सूरतगंज के ग्राम पतौंजा में भी  कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण योजना के अन्तर्गत विकास खण्डस्तरीय कृषि निवेश मेले का भी आयोजन मा0 विधायक, कुर्सी श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा जी की उपस्थिति में किया जायेगा।
 
रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.