लूट की दो घटनाओं का स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा सफल अनावरण
बाराबंकी : स्वाट/सर्विलांस, थाना कोतवाली नगर व जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के लगभग 10 हजार रुपये, 04 अदद मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ब्रेसलेट, अवैध तमंचा व कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सान कार बरामद- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा लूट की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस टीमों का गठन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस, थाना कोतवाली नगर व जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से थाना कोतवाली नगर (मु0अ0सं0- 577/2025 धारा 309(6)/352/351(3) बीएनएस) व जहांगीराबाद (मु0अ0सं0- 174/2025 धारा 309 (4)/115(2)/351(2)/352 बीएनएस) क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की दो घटनाओं का सफल अनवारण कर आज दिनांक 10.06.2025 को प्रकाश में आये 05 अभियुक्तो 1. सुमित वर्मा पुत्र स्व0 चन्द्रेश निवासी ग्राम सरायशेख थाना बीबीडी जनपद लखनऊ, 2. अभिषेक ठाकुर पुत्र स्व0 रिंकू सिंह निवासी ग्राम मौलवी खेडा थाना पीजीआई जनपद लखनऊ, 3. नितिन यादव पुत्र बब्लू यादव निवासी ग्राम कुम्हारन का पुरवा थाना बीबीडी जनपद लखनऊ, 4. हिमाचल चौहान पुत्र राजेश निवासी ग्राम भलउ चन्देरी थाना घोसी जनपद मऊ, 5. सुदेश यादव पुत्र संतोष यादव निवासी सरायशेख थाना बीबीडी जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद स्मार्ट फोन, एक अदद ब्रेसलेट सफेद धातु, 01 अदद ब्लूटूथ Oneplus, घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सान कार, 02 अदद अवैध तमंचा .12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर, व कुल 10100/- रुपये नकद बरामद कर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 582/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। शेष वांछित एक अभियुक्त शिवम यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद उर्फ छोटे निवासी सराय शेख, सतरिख रोड थाना बीबीडी जनपद लखनऊ की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है, जो किराये की कार लेकर चारबाग व कमता, लखनऊ से रात्रि में दूर की सवारियों को कार में बैठा कर सूनसान रास्ते में उन्हें डरा धमका कर नकदी व सामान छीन लिया जाता था एवं सवारियों से वांछित अभियुक्त शिवम् के बैंक एकाउण्ट के क्यूआर कोड को स्कैन करा कर ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराने के बाद उन्हें बीच रास्ते में ही उतार दिया जाता था। दिनांक- 02.06.2025 को अभियुक्त सुमित के पिता की वैगनऑर कार से अभियुक्तगण सुमित, अभिषेक, सुदेश व नितिन द्वारा रात्रि करीब 10.00 बजे, अवध बस स्टैण्ड कमता से एक व्यक्ति को बैठाकर थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत लूट कारित की गई थी, जिसमें पीड़ित का मोबाइल, 600/- रुपये नकद एवं 7401/- रुपये, अभियुक्त शिवम् के एकाउण्ट में क्यूआर कोड के माध्यम से ट्रांसफर करावाये गये थे। दिनांक 07.06.2025 को अभियुक्तगण सुमित, अभिषेक, नितिन व हिमाचल द्वारा लखनऊ के कठौता से टाटा नेक्सान कार को किराये पर लेकर चारबाग से एक सवारी बैठाकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत किसान पथ सर्विस लेन के पास उसे डरा धमका कर 9500/- रुपये नकद, ब्रेसलेट, मोबाइल छीन लिया गया तथा पीड़ित से अभियुक्त शिवम् के बैंक एकाउण्ट के क्यूआर कोड को स्कैन कराकर 10,000/- रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के बाद उतार कर भाग गये थे। घटना में प्रयुक्त एक कार टाटा नेक्सान बरामद कर ली गई है तथा दूसरी कार के सम्बन्ध में भी कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. सुमित वर्मा पुत्र स्व0 चन्द्रेश निवासी ग्राम सरायशेख थाना बीबीडी जनपद लखनऊ
2. अभिषेक ठाकुर पुत्र स्व0 रिंकू सिंह निवासी ग्राम मौलवी खेडा थाना पीजीआई जनपद लखनऊ
3. नितिन यादव पुत्र बब्लू यादव निवासी ग्राम कुम्हारन का पुरवा थाना बीबीडी जनपद लखनऊ
4. हिमाचल चौहान पुत्र राजेश निवासी ग्राम भलउ चन्देरी थाना घोसी जनपद मऊ
5. सुदेश यादव पुत्र संतोष यादव निवासी सरायशेख थाना बीबीडी जनपद लखनऊ
बरामदगी-
1. 04 अदद स्मार्ट फोन
2. 01 अदद ब्रेसलेट सफेद धातु
3. 01 अदद ब्लूटूथ Oneplus
4. 01 अदद टाटा नेक्सान कार
5. 02 अदद अवैध तमंचा .12 बोर
6. 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
7. 10,100/- रुपये नकद
अनावरित घटनाएं-
01- दिनांक- 08.06.2025 को वादी जीत कुमार पुत्र चन्द्रभान ग्राम व पोस्ट करही खास थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया गया कि वह मुम्बई से दिनांक 07/06/2025 की रात्रि समय करीब 11.50 बजे, फ्लाइट से लखनऊ अमौसी एअरपोर्ट आया था, जहां से कैब बुक कर चारबाग बस डिपो पहुंचा था, किन्तु सिद्धार्थनगर के लिए उस समय कोई बस नहीं थी। एक प्राइवेट कार ने बस्ती तक जाने को कहा गया, जिस पर वह उस कार में बैठ गया, जिसमें ड्राइवर सहित चार लोग पहले से ही मौजूद थे, चारबाग से निकलने के बाद कार में मौजूद चारो लोग उसके साथ गाली गलौज मारपीट करने लगे और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे तथा उसके पास मौजूद नगदी और गूगल-पे में मौजूद 10000/- रू0 किसी स्कैनर पर UPI से भेज लिया तथा दो मोबाइल, एक चांदी का ब्रेसलेट, ब्लूट्थ भी छीन लिया और रास्ते में किसान पथ के पास समय करीब 01.30 बजे, गाडी से निकालकर बाहर फेक दिया। उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0- 577/2025 धारा 309(6)/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया। 02- वादी सुबोध कुमार राय निवासी ग्राम भगौली थाना बिदूपुर जनपद वैशाली (बिहार) द्वारा थाना जहांगीराबाद पर सूचना दी गई कि दिनांक 02.06.2025 की रात्रि समय करीब 10.30 बजे, अवध बस स्टैण्ड लखनऊ से गोण्डा जाने के लिए वाहन खोज रहा था, तभी अभियुक्तगण द्वारा गोण्डा चलने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया गया एवं डरा धमकाकर मारपीट, गाली गलौज करके उसके मोबाइल से 03 बार में 7401/- रूपये ट्रांसफर करा लिये व जेब से 600/- रूपये नकद निकाल लिए तथा समय करीब 23.30 बजे थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत लाला का पुरवा मजरे पिपरौली में उतार दिया। उक्त सम्बन्ध में थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0- 174/2025 धारा 309 (4)/115(2)/351(2)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम-
स्वाट टीम-
1. निरीक्षक श्री ब्रजकिशोर सिंह प्रभारी स्वाट टीम
2. उ0नि0 श्री मिथिलेश चौहान
3. उ0नि0 श्री अजीज़ुल हसन
4. हे0का0 बलवन्त सिंह, हे0का0 अंगद गौड़
5. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, हे0का0 मुकेश यादव,
6. का0 जरनैल सिंह, का0 अभय कुमार,
7. का0 अंकित तोमर, का0 अभिषेक राजवंशी, का0 नितिन कुमार
सर्विलांस टीम-
1. उ0नि0 श्री अजय सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल
2. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा
3. हे0का0 मजहर अहमद, हे0का0 चन्द्रभान
4. हे0का0 पवन गौतम, का0 प्रवीण शुक्ल
5. का0 शैलेन्द्र कुमार, का0 अंकुर, का0 रवीन्द्र कुमार
6. म0का0 सुनिधि पाण्डेय, म0का0 स्वाती अवस्थी
थाना कोतवाली नगर-
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री रामकिशन राणा
2. उ0नि0 गजेन्द्र विक्रम सिंह
3. हे0का0 संजय यादव, का0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह
थाना जहांगीराबाद-
1. थानाध्यक्ष जहांगीराबाद अभय कुमार मौर्य
2. उ0नि0 श्री चक्रपाल सिंह, उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार सिंह
3. हे0का0 पवन यादव।
रिपोर्टर : नफीस अहमद

No Previous Comments found.