उपजिलाधिकारी फतेहपुर के निर्देश पर नायब तहसीलदार द्वारा तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया

बाराबंकी : उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार कुर्सी अभिनव सिंह ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ तालाब की भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर द्वारा बाउंड्री वाल गिरा कर अवैध कब्जा हटवाया गया विदित हो कि आज ग्राम अनवारी परगना कुर्सी तहसील फतेहपुर में तालाब की भूमि नम्बर468,469,470,471,472,474,488,494,443,446,422,485, कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही थी साथ ही उपरोक्त भूमि पर बाउंड्री कर ली गई थी अतिक्रमण कर्ताओं में मुख्य रूप से बेहटा लखनऊ निवासी सिराज अहमद , इंद्रपाल कब्जा कर प्लाटिंग के रहे थे इस भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह के आदेश पर जांच उपरान्त नायब तहसीलदार कुर्सी अभिनव सिंह ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर तालाब के नंबरों को बुलडोजर द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया कार्यवाही में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार कुर्सी अभिनव सिंह, राजस्व निरीक्षक हरिप्रसाद सिंह क्षेत्रीय लेखपाल सर्वेश कुमार , अरविन्द कुमार, प्रिंस वर्मा , कपिल देव , श्रीतिज तिवारी ,उमेश पाठक , पुलिस टीम में अमित कुमार चौकी इंचार्ज उमरा, का 0 दीपक जायसवाल, रवि वर्मा , नरेंद्र यादव हे का 0 उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.