योग शिविर का हुआ आयोजन लोगों को किया जागरुक
बाराबंकी : योग सप्ताह के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत स्तर पर योग शिविर का आयोजन कर जनमानस को योग के महत्व को बताते हुए योग के प्रति जागरूक किया गया इसके लिए शहर के कमला नेहरू पार्क में योग प्रशिक्षक के द्वारा योग कराया जा रहा है तथा दिव्यांग बच्चों हेतु उम्मीद किरन स्पेशल स्कूल एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में योग प्रशिक्षक द्वारा योग कराया जा रहा तथा जिला संप्रेक्षण गृह (किशोरी) में सहायक योग प्रशिक्षिका द्वारा योग कराया जा रहा है तथा जिला कारागार बाराबंकी में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डा० वीनम यादव एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा० अर्चना श्रीवास्तव के निर्देशन में * एक योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें
जेल अधीक्षक श्री कुंदन कुमार
जेलर श्री जेपी त्रिपाठी
डिप्टी जेलर श्रीमती कुसुम,
श्री श्यामाचरण, श्री मनीष कुमार सिंह,
की उपस्थिति एवं
डॉ अविनाश चंद्र
डॉक्टर डीके चौहान
डॉ ज्ञान ज्योति चौधरी के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षक कमल किशोर श्रीवास्तव स्वीटी मौर्य एवं कपिल कुमार ने 50 महिलाओं और 60 पुरुष कैदियों को योगाभ्यास करवाया गया।
रिपोर्टर : नफीस अहमद

No Previous Comments found.