देवा के ग्राम कुरखिला,जवाहिरपुर,कुम्हारपुर में इंटरलॉकिंग सड़कों का विधायक सुरेश यादव ने किया लोकार्पण

बाराबंकी : विकास खंड देवा के ग्राम कुरखिला, जवाहिरपुर,कुम्हारपुर में विधायक निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों का गुरुवार को सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में कहा कि देश और प्रदेश का सबसे ज्यादा नुकसान पिछले 11 साल केंद्र सरकार और 8 साल के प्रदेश की सरकार में हुआ है। आज जो देश और प्रदेश में हालात है उन्हें बयान करने के लिए सिर्फ दो वाक्य काफी है अघोषित आपातकाल।विधायक धर्मराज ने कहा कि क्योंकि अभी न देश का संविधान सस्पेंड हुआ है न राष्ट्रपति ने घोषणा की है लेकिन जनता को आजादी और विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास लगातार जारी है।इससे पहले विधायक धर्मराज ने गांव के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों फीता कटवा कर सड़को का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मो इरफान,अंसार अली,हैदर अली,राम लखन यादव दिलीप यादव,दशरथ,रामप्रवेश यादव, फतेह बहादुर,रंजीत यादव,गुफरान नेता,विनय यादव सदर विधानसभा अध्यक्ष,राम विलास यादव प्रधान,संदीप प्रजापति,संतोष जयसवाल,विनोद यादव प्रधान, हरिकरन यादव प्रधान,समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.