थलवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बाबा टीकाराम धाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदारद मिले डाक्टर,

हैदरगढ़ (बाराबंकी) : हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित थलवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बाबा टीकाराम धाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदारद मिले डाक्टर,
आपको बता दें कि हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित धलवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बाबा टीकाराम धाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर से नदारद डाक्टर से परेशान मरीजों को प्राइवेट डाक्टरों के पास जाने को मजबूर हैं। नदारद रहे डाक्टर के संबंध में हैदरगढ़ सीएचसी अधीक्षक से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि नदारद रहे डाक्टर से अस्पष्टीकरण मांगा गया है और वेतन रोक दिया गया है। जो वीडियो वायरस हुआ है उसकी भी जांच का आदेश कर दिया गया, अब देखनें वाली बात है कि जांच में डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होती है या जांच के नाम पर बचाया जायेगा, जब कि उक्त मामले को लेकर भाजपा नेता वेद प्रकाश बाजपेई ने सीएमओ, जिलाधिकारी व डिप्टी सीएम को वाट्साप के माध्यम से वीडियो और फोटो भेज कर अवगत करा दिया है।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.