मसौली में इमाम कासिम की याद में मेहंदी का जुलूस निकाला गया

बाराबंकी - मसौली सुरसंडा  में मोहर्रम के पावन अवसर पर इमाम कासिम की याद में मेहंदी का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस मीरा शाह मस्जिद से पांच मोहर्रम को शुरू हुआ। इस्लामी नया वर्ष 1447 हिजरी जुमा के दिन से आरंभ हुआ है। मोहर्रम की पहली तारीख से घर-घर में मजलिस का आयोजन शुरू हो जाता है। मोहर्रम के दसवें दिन को आशूरा कहा जाता है। इसी दिन हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। मोहर्रम का चांद दिखते ही नैहा खवानी, मजलिसों और लंगरों का आयोजन शुरू हो जाता है। जुलूस के दौरान जगह-जगह चाय और कॉफी की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में जब्बार अहमद एडवोकेट, प्रधान प्रतिनिधि धीरज कुमार, सिराज अहमद डाकिया और एतबार अली समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इंतजामिया वसी खान रानू के साथ पत्रकार शाहिद हुसैन, कादीर खान, मिथुन खान, फरहान खान और तौसीफ राजा भी उपस्थित थे। मसौली  थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ थाना अध्यक्ष शमशाद अली, उप निरीक्षक अभय गुप्ता, पंच बहादुर सिंह और रमेश चंद्र की निगरानी में जुलूस का सकुशल समापन हुआ। आरक्षी लवकुश कुमार सिंह, संजय विश्वकर्मा, रत्नेश पांडे, अनीश और विनोद कुमार यादव समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.