विद्यालय में स्कूली वाहनों का औचक निरीक्षण करने पहुचा प्रवर्तन दल

बाराबंकी : बच्चो की सुरक्षा को लेेकर परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष संघन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत आज बृहस्पतिवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला, यात्री/मालकर अधिकारी रविचन्द्र त्यागी, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक बलवन्त सिंह यादव एंव यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने असैनी मोड़ स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल मे पहंुच वाहनो का जांच की। जांच में बिना फिटनेस, दस्तावेजों की जांच समेत क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाने मिलने पर वाहनो को थानो मे निरुद्ध किया गया। एआरटीओ श्रीमती शुक्ला एंव सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक श्री यादव ने एलपीएस परिसर मे खड़ी स्कूली वाहनो की जांच करते हुये अनफिट मिले 2 वाहन समेत 1 अनाधिकृत रुप से संचालित प्राइवेट वाहन को थाना मोहम्मदपुर चैकी मे निरुद्ध किया। तथा 1 बस मे क्षमता से अधिक बच्चे मिलने पर विद्यालय प्रबन्धन को सख्त चेतावनी देते हुये बच्चो को दूसरे वाहन से रवाना करवाया।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.