पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहूँचा कर देश की अवाम को महंगाई के बोझ से बचाना है: रेहान कुरैशी

बाराबंकी :  जनपद में कांग्रेस पार्टी के संगठन सर्जन अभियान 2025 के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पीएल पुनिया सांसद तनुज पुनिया जनपद प्रभारी ममता चौधरी जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन क़िदवई की उपस्थिति में तहसील फतेहपुर के रेहान कुरैशी को कांग्रेस पार्टी का जिला सचिव व नगर पंचायत फतेहपुर और नगर पंचायत बेलहरा का प्रभारी मनोनीत किया गया। रेहान कुरैशी ने कहा जिस तरह नवयुक्त पद अधिकारियों ने मुझ पर भरोसा जताया कोशिश करूंगा आप के विश्वास पर खरा उतर सकूं। में जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन क़िदवई,प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिका खड़के अर्जुन व जन नायक राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करता हूं। में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहूँचा कर देश की अवाम को महंगाई के बोझ से बचाना है। इस अवसर पर सभासद खुर्शीद जमाल, नसरे आलम, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद महफूज,मो० अकीक पप्पू, मो० इश्तियाक, मोहम्मद यूसुफ (गुडडू) चचा अकील अंसारी, मोहम्मद मुख्तार अंसारी मोहम्मद आलम ने बधाई दी।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.