सातवीं मुहर्रम का जुलूस शहर के फजलुर्रहमान पार्क से बड़े ही अकीदत व एहतेराम के साथ निकाला गया

बाराबंकी : सातवीं मुहर्रम का जुलूस मुहर्रम कमेटी अहले सुन्नत के अध्यक्ष ताज बाबा राईन तथा कमेटी के समस्त पदाधिकारीयों सहित जुलूस के वालिंटियर की मौजूदगी में बड़े ही एहतेराम और सौहार्दपूर्वक निकाला गया जुलूस शहर की फजलुर्रहमान पार्क से निकाला गया। अकीदतमंदों ने हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए अलम के साथ ढोल बजाते हुए या हुसैन की सदाएं लगाते हुए लोग मंजिलें मुकाम की ओर बढ़ते रहे लोग ताजिया-अलम के साथ हज़रत इमाम हुसैन की याद ताजा करते हुए दिखे वही लोग हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर नोहेख्वानी की जुलूस में बड़ी संख्या में लोग ढोल व ताशे के साथ बेगमगंज कर्बला की ओर बढ़ते रहे कई स्थानों पर लोगों ने जुलूस का स्वागत किया कमेटी के लोगों ने पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप सांसद तनुज पुनिया सदर विधायक सुरेश यादव चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा इओ नगर पालिका संजय वर्मा ईदगाह कमेटी के सदर उमेर क़िदवई डॉक्टर बिलाल चतुर्वेदी व जिलाबार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं व मीडिया कर्मीयों सहित राजनैतिक पार्टी के तमाम नेताओं के साथ किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे लाल यादव सहित विभिन्न संगठनों के किसान नेताओं का हौसला अफजाई की सभी को चादर पेश कर खैर मकदम किया इस दरमियान हिंदू मुस्लिम भाईचारा देखने को मिला लोगों ने जगह-जगह सबील कर खिचड़ा बिरयानी बिस्कुट शरबत व ठंडे पानी का वितरण किया हजारों-हजार की संख्या में लोगों का जज्बाए अकीदत देखने को मिला जुलूस फजलुर्रहमान पार्क से सट्टी बाजार घंटाघर से धनोखर होते हुए नेबलेट तिराहा बेगमगंज कर्बला पहुंचा और ऊट-घोड़े-पटाबाना के साथ वापसी में देर रात जुलूस फजलुर्रहमान पार्क पहुंचा कमेटी के अध्यक्ष द्वारा जुलूस का समापन किया गया जुलूस के दरमियान चप्पे-चप्पे पर प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई जुलूस में पुलिस की चौक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली अपर पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी नवाबगंज क्षेत्राधिकार नगर व क्षेत्राधिकारी सदर की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सिटी चौकी इंचार्ज पीएसी के तमाम जवानों सहित बड़ी संख्या में सतर्कता के साथ मुस्तैदी से जुलूस में मौजूद रहे। इस मौके पर मुहर्रम कमेटी अहले सुन्नत के संरक्षक शुऐब राईन इरफान कुरैशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हांजी उषामा अंसारी महामंत्री मोहम्मद आसिफ एडवोकेट उपाध्यक्ष सलमान उर्फ सल्लू कोषाध्यक्ष रईस अंसारी मुजीब उद्दीन अंसारी बाबू राईन जफर अंसारी बाबू खान वारसी जावेद लड्डन हारून राईन हशमत अली उर्फ गुड्डू नसीम खान इमरान राईन महबूब अंसारी हाजी इदरीस शकील सलमानी रफीक सलमानी ताज मोहम्मद माजिद राईन कलीम राईन निजाम इशरत अली मतीन चांद गुलजार इस्लाम प्रधान सरताज गुफरान आदि बड़ी संख्या में लोग जुलूस में मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.