दबंगों के कहर व प्रशासन की लापरवाही से पीड़ित महिला भूख हड़ताल पर मजबूर

बाराबंकी :  प्राप्त जानकारी अनुसार ख़बर कोतवाली क्षेत्र रामनगर  क्षेत्र ग्राम सो हाई.बड़नपुर की पुष्पा देवी पत्नी संतोष कुमार. ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांवबन्द किये गये सार्वजनिक रास्ते को तत्काल खुलवाये जाने एवं प्रार्थिनी द्वारा दिनांक 13.01.2024 से अब तक दिये गये सैकड़ो प्रार्थना पत्रों पर तहसील व थाने के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न करने एवं अपराधियों को संरक्षण देने में दोषी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर कार्यालय जिलाधिकारी बाराबंकी के समक्ष दिनांक 07. 07.2025 को समय प्रातः 10 बजे दिन को अनिश्चितकालीन मूख हड़ताल एवं धरना सम्बन्धी ज्ञापन पत्र।प्रार्थिनी के आने जाने का पुश्तैनी रास्ता गाव के शकील, जमील आलम पुत्रगण अब्दुल हमीद व श्याम मनोहर पुत्र रामतीरथ के मकान के बगल से प्रार्थिनी की सहन की भूमि से है उसी से पुश्तैनी से निकलती एवं आती जाती है। माह जनवरी वर्ष 2024 में श्याम मनोहर अपने मकान का निर्माण कराने लगे और आने जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया उक्त मामले के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी रामनगर जनपद बाराबंकी थाना रामनगर की पुलिस को दिया तो राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर आकर श्याम मनोहर आदि के मकान के बगल से तालाब के किनारे से रास्ता निकलवा दिया था उसके बाद श्याम मनोहर व जमील, शकील, आलम धीरे-धीरे रास्ते पर अतिक्रमण करने अपनी दबंगई व सरहंगी के बल पर दिनांक 13.05.2025 को उक्त रास्ते को बंद करने के लिए गढ्‌ढा खोदकर सीमेण्ट पिलर गाडने लगे। दिनांक 14.05.2025 को थाना रामनगर व उपजिलाधिकारी  रामनगर को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई और दिनांक 04.06.2025 को उक्त श्याम मनोहर आदि सीमेण्ट के खम्भे गाड़कर तीन फंदे कटीले तार बांधकर उसको कटीली झाड़िया रखकर रास्ता बंद कर दिया है

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.