2008 से था अनफिट स्कूली वाहन, प्रवर्तन दल ने लगाई फटकार 3 सीज, 10 स्कूली वाहनो के अन्य अभियोगो मे किये चालान*

बाराबंकी : अनफिट वाहनो मे स्कूली छात्रो को ढोने वालो के विरुद्ध परिवहन विभाग से सख्ती के साथ विशेष संघन चेकिंग अभियान को गति देना शुरु कर दिया है। अभियान मे जंहा एक तरफ प्रवर्तन दलो द्वारा अनफिट वाहनो को सीज किया जा रहा है। तो वही दूसरी तरफ विद्यालयो मे पहुंच परिसर मे खडे़ वाहनो का निरीक्षण भी जारी है। आज शुक्रवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला, यात्री/मालकर अधिकारी रविचन्द्र त्यागी, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक बलवन्त सिंह यादव की संयुक्त टीम ने हैदरगढ़ रोड़ पर चेकिंग मे पत्रावलियो की जांच करने पर 1 स्कूली वाहन का 2008 से फिटनेस फेल मिला। जिस पर फटकार लगाते हुये तत्काल वाहन को सीज किया गया। अभियान मे 3 को सीज एंव 10 स्कूली वाहनो के अन्य अभियोगो मे चालान किये गये।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.