कालेज मे मानको की जांच करने पहुंचा प्रवर्तन दल, दिये आवश्यक निर्देश 2 सीज, 12 स्कूली वाहनो के अन्य अभियोगो मे किये चालान

बाराबंकी : स्कूली छात्रो को ढोने वाले अनफिट वाहनो के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा 1 से 15 जुलाई तक चलाये जा रहे विशेष संघन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत आज शनिवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला, यात्री/मालकर अधिकारी रविचन्द्र त्यागी की संयुक्त टीम ने पत्रावलियो की जांच करते हुये 2 वाहनो को सीज एंव 12 स्कूली वाहनो के अन्य अभियोगो मे चालान किये। इसके उपरान्त एआरटीओ श्रीमती शुक्ला एंव यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने लखपेड़ाबाग स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कालेज मे पहुंच परिसर मे खड़े वाहनो का निरीक्षण करते हुये अग्निशमन उपकरण, स्पीड़ गवर्नर, फर्स्ट एंड बाक्स, आपातकालीन द्वार आदि मानको की जांच की।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.