उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सांसद बाराबंकी एवं विधायक जैदपुर को सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने सांसद बाराबंकी माननीय तनुज पुनिया जी एवं जैदपुर विधायक माननीय गौरव रावत जी से मुलाकात करके 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के मर्जर, तथा 100 एवं 150 छात्र संख्या पर प्रधानाध्यापक पद समाप्त करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा और शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने यह भी बताया कि प्रांतीय निर्देश के क्रम में 6 जुलाई को ट्विटर अभियान एवं 8 जुलाई को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर संघ के अन्य पदाधिकारीगण संरक्षक सहजराम वर्मा, जिला मंत्री विजेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर जंगबहादुर वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हरख कुलदीप पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष बंकी मनोज वर्मा , मंत्री बंकी/ जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुमताज अहमद, जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौमित्र आनन्द, युवा मोर्चा मंत्री विशाल यादव, राकेश कुमार , आदित्य सिंह, राजकुमार वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव , अभिनव दीक्षित, मंत्री मसौली जमाल अहमद एवं जिला मीडिया प्रभारी अमित वर्मा सहित कई शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.