साआदतगंज अनूपगंज में मोहर्रमी ढोल ओर अलम के साथ निकला नवीं मोहर्रम का जुलूस

बाराबंकी, मसौली : पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सला0 के नवासे हजरत इमाम हुसैन रजि 0 की सहादत की याद मे  शनिवार को कस्बा शहादतगंज, अनूपगंज में नवीं मोहर्रम का मेहंदी जुलूस शान शौकत एव अकीदत के साथ निकाला गया। हजरत कासिम की शहादत की याद में निकले जुलूस में अजादारो ने या हुसैन की सदाये लगायी तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया। नवीं मोहर्रम का जुलूस कस्बा शहादतगंज गुलाम अली शाह बाबा की मजार से  जुलूस  पचासा मोहल्ला, हलवाइ मोहल्ला, पुरानी बाजार,नई बजार,काजी मोहल्ला,पकडिया मोहल्ला अनूपगंज बडी चौंक महावीरन मंदिर ,झगरू वाली गली,पक्की मस्जिद होते हुए हाजी नसीम अंसारी के घर के पास जुलूस का समाप्त हुआ । जुलुस मे हजारो की संख्या में हुसैन के अकीदत मंद   हाथ मे अलम लेकर या हुसैन या हुसैन की सदाओं के साथ जिस गली में निकले वहां के लोग ग़मगीन हो गये। इसी क्रम में कस्बा मसौली में आठवीं मोहर्रम के अलम का जुलुस सादगी एव गमगीन मौहोल में निकाला गया।  जुलुस मे शामिल होकर मोहर्रमी ढोल बजाकर या हुसैन या हुसैन की सदाये लगायी। इस मौक़े पर  प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक सनत कुमार मिश्रा,चौकी प्रभारी अभिनन्दन पांडेय, हेड कांस्टेबल लवकुश सिंह, नितिन दक्ष, कांस्टेबल मिथुन गिरी, आकाश मोर्या,आदि समस्त चौकी स्टाफ,तौकीर चौधरी, शब्बीर आलम,जमील,कलीम प्रधान, इरशाद कामिल,हारिश शौकत,गुफरान चौधरी, दिलीप दीक्षित रामलीला कमेटी अध्यक्ष, अबरार बीडीसी,सबीह आलम, इसरार सिद्दीकी,ऊजैफा अंसारी,निहाल अंसारी,राहत हुसैन , आदि लोगो ने मातमी जुलुस में शामिल होकर हजरत इमाम हुसैन (रजि0) को याद किया।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.