मोहर्रम के मौक़े पूरे ख़ुलूस के साथ निकाले गये ताज़िया व जुलूस

बाराबंकी : 10 मोहर्रम के मौक़े पर पुरे नवाबगंज तहसील में जगह जगह ताज़िया व जुलूस निकाले गए, भारी संख्या में अज़ादारों ने करी जुलूस में शिरकत। नवाबगंज तहसील के क़स्बा ज़ैदपुर में मोहल्ला अली अकबर कटरा, मोलवी कटरा, बड़ी बाज़ार, अहिरान, छोटी बाज़ार, महमूदपुर, बड़ापूरा, काशी आवास, दमादनपुरवा व अन्य जगहों से निकाला अक़ीदतमन्दों ने ताज़िया।
ज़ैदपुर में इमामबाड़ए गढ़ी जदीद, इमामबाड़ए सरकारे हुसैनी, इमामबाड़ए मीर ऐनुल हुसैन, इमामबाड़ए मीर बुनियाद हुसैन, इमामबाड़ए गढी कदीम व कई अन्य इमामबाड़ो से निकाले गए क़दीमी जुलूस के साथ अलम, ताबूत, गहवारे अली असग़र, ताज़िया व ज़ुल्जनाह, अक़ीदतमंदों ने करी तबर्रुकाते अज़ा की ज़ियारत। जुलूस बांध चौराहा, हरीमज़ार, छोटा इमामबाड़ा होते हुए अपनी अपनी अपनी निर्धारित ग़ारो पर पहुंचा जहाँ ग़मगीन माहौल में ताज़ीयो को दफ़्न किया गया। सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग के उच्च अधिकारीगण व थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान हर क्षेत्र में मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सैय्यद ज़ामिन मेहदी रिज़वी
No Previous Comments found.