मौलाना अख़लाक़ मेहदी ताबे सराह में 9 मोहर्रम को हुआ मजलिस का आयोजन

नवाबगंज : क़स्बा ज़ैदपुर में 9 मोहर्रम को सुबह 10 बजे अज़ाख़ानए फखरुल मुतकल्लेमीन मौलाना अख़लाक़ मेहदी ताबे सराह में मजलिस का आयोजन किया गया जिसमे हशम हैदर ज़ैदपुरी ने सोज़ख्वानी पढ़ी व मौलाना अता मेंहदी ज़ैदपुरी ने मजलिस को खिताब किया और इमाम हुसैन के करबला में क़ुरबानी के अस्ल मक़सद को लोगो से समझने के लिए कहा और हमेशा उनके रास्ते पर चलने और ज़ुल्म करने वालो के खिलाफ खड़े रहने और मज़लूम का साथ देने के लिए लोगो से गुज़ारिश की, मजलिस के बाद नौहाख्वांन असद रज़ा ने नौहाख्वांनी करी। तमाम अज़ादारों ने कसीर तादाद में मजलिस में शिरकत करी।
मजलिस में मौलाना जौहर अब्बास, मौलाना मुसव्विर ज़ैदपुरी, मौलाना मो हुसैन, रज़ा मिया, मक़ासिद मेहदी मक्की, खैरात मेहदी, आबिद रज़ा, मास्टर लियाक़त, एस-एम-ए रिज़वी, इशरत अब्बास सहित तमाम अज़ादारे इमाम हुसैन(अ) ने शिरकत करी।
रिपोर्टर : सैय्यद ज़ामिन मेहदी रिज़वी
No Previous Comments found.