पंचायत भवन में अवैध कब्जा,भवन बना कूड़ा भूसा और जानवरों का आशियाना

बाराबंकी : जनपद के सूरतगंज ब्लॉक में विझला पंचायत भवन बना हुआ भूसा और जानवरों का आशियाना जिसमें बरसों से गांव कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करके पंचायत भवन को कूड़ा घर में तब्दील कर दिया। सरकारी कामकाजों के लिए ग्राम स्तर पर एक सुनिश्चित स्थान पंचायत भवन को माना जाता है।उस पंचायत भवन की स्थिति कितनी दयनीय हालत में चल रही जो की शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। जिसकी साफ सफाई तो कभी हुई ही नहीं केवल स्थानीय लोगों के घूर लगना मवेशियों को बांधना या फिर कंडा लकड़ी भूसा रखने का स्थान बनाया गया है। जहां सरकार साफ-सफाई को लेकर शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च कर रही वहीं इस तरह गंदगी का अंबार बना हुआ पंचायत भवन को देखने वाला कोई नहीं। कई बार इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा करने के बावजूद भी शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। ना तो पंचायत भवन की मरम्मत करवाई गई ना ही दूसरे पंचायत भवन का निर्माण न ही साफ सफाई केवल भूसा कंडा व विषैले जानवरों का बना रखा गया है आशियाना। जिसकी शिकायत तहसील समाधान दिवस में अशोक यादव व तमाम अन्य लोगों ने शनिवार को किया है।शायद इस बार शासन प्रशासन ध्यान देदे और पंचायत भवन की मरम्मत व साफ सफाई हो सके इस आशा के साथ। खबर लेखने तक लेखपाल अंशुमन श्रीवास्तव द्वारा मौके की जांच की जा चुकी है।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.