सरयू नदी कहर हजारों बीघा जमीन नदी में समाहित पूरा गांव काटन की कगार पर

बाराबंकी : सूरतगंज तहसील रामनगर क्षेत्र के बल्लोपुर सेकंड में तेवारी पुरवा गांव में सरयू नदी ने अपना कहर शुरू कर दिया। जिससे किसानों की हजारों बीघा जमीन नदी में समाहित हो गई। खेत काटने के बाद भी नदी ने अपना रुख नहीं बदला और गांव तरफ बढ़ने लगी कटान इतनी तेजी के साथ कर रही की गांव से महज़ केवल 30से 40मीटर दूरी ही बची।अब स्थानीय लोगों की मुसीबत और बड़ी । ग्रामीण सरकार से सुरक्षित स्थान पर मांग रहे जगह अपना आशियाना बनाने के लिए गांव तक जाने के लिए जो रास्ता है अगर बाढ़ आने से पहले सुरक्षित स्थान पर नहीं निकाला गया तो रस्ताएं हो जाएगी बंद । जिससे घुट घुट कर जी रहे ग्रामीण।लगभग 50 घर नदी के कटान के सामने है। जैसे दया शंकर,स्वामी, रामअवतार, बहादुर, ननकू, बाबू, रंगीलाल, भगवान दिन, बसंत, प्रमोद, कमलेश, रामफेर ,सुरेश ,नंगू, दूजी, अंकित, हरिमन,नान्हे, गुड्डू, राममिलन, नानूह, लखनलाल, रामू, सुरजी, राम सिंह, विक्रम ,पूतन, राकेश, राजू, शिवराम, अभय कुमार,भोलाराम ,गोविंद प्रसाद, बबलू, राम विजय ,राकेश , विमला, ठेकेदारीन, इतिआदि लोगों के घर के सदस्य नदी गांव के समीप आते हुए देख कर दिन रात दहशत में जी रहे हैं।व प्रदेश के मुख्यमंत्री से फरियाद कर रहे हैं। अपने आप को सुरक्षित स्थान पर निकलवाने के लिए।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.