अकीदत ओर सादगी से निकला दस मोहर्रम का ताजिया जुलूस

बाराबंकी - मसौली कर्बला के मैदान में शहीदान ए कर्बला ने अपनी अजीम कुर्बानी पेश करके दुनियां के सम्पूर्ण मानव जाति के स्वाभिमान, इन्सानियत एवं मानवता के वजूद को हमेशा हमेशा के लिए महफूज करने वाले हजरत इमाम हुसैन( रजि0) की याद में नवीं मुहर्रम को चौक पर रखे गये ताजियों का जुलुस दसवी मोहर्रम को गमगीन  माहौल में अक़ीदत एव सादगी से निकाला गया तथा देर शाम नम आँखों के साथ कर्बला में ताजियों को दफन किया गया। इस दौरान या हुसैन या हुसैन की सदाओं से इलाका गूंज उठा। हजरत इमाम हुसैन  (रजि0) व उनके 72 साथियों की शहादत की याद में निकाला जाने वाला जुलूस कस्बा सआदतगंज, अनुपगंज, रामपुर कटरा, बांसा, बड़ागाँव, मसौली, शहाबपुर त्रिलोकपूर, भयारा, नैनामऊ, सहित पूरे इलाके में मोहर्रम की 9 वी तारीख को बड़ी अकीदत के साथ समस्त चौको पर ताजिया रख कर इमाम हुसैन की याद को ताजा कर अमन चैन की दुआ मांगी गयी नोहे पढ़ी गई नजर देकर हजरत इमाम हुसैन को याद किया गया तथा बुधवार वार की सुबह पूरी अकीदत व एहतराम के साथ निकाले गये  जुलूस में लोग या हुसैन...या हुसैन के नारे लगा रहे थे। जिससे पूरा इलाका गमगीन हो गया । हजरत इमाम हुसैन के अक़ीदतमंद जगह जगह शबील खीचड़ा व पुलाव का वितरण कर रहे थे। देर शाम नम आँखों के साथ गमगीन माहौल में ताजियों को दफन किया गया। जुलुस मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पन्त निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, कस्बा प्रभारी राहुल शर्मा,शिव कुमार सिंह, राज़ करन सिंह, रमेशचंद्र,अभय गुप्ता , साआदतगंज चौकी प्रभारी अभिनन्दन पांडेय,हेड कांस्टेबल लवकुश सिंह, कांस्टेबल नीतीश दक्ष, आकाश मोर्या, आदि पुलिस सुरक्षा में  मौजूद रहे। ग्राम प्रतिनिधि बड़ागांव नूर मोहम्मद, इरशाद कामिल प्रधान,कलीम चौधरी,अनीस अफजा़ल अंसारी,हाजी सालिम अंसारी,हारिश शौकत,अताउ अंसारी, ऊजैफा,राहत हुसैन, इसरार सिद्दीकी, अब्दुल मतीन अंसारी, मुन्ना राईन, ज़फ़र अंसारी,फरीद कुरेशी,इलयास राईन सहित मसौली चौंक चौधरी मौजूद रहे।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.