बाबू जगजीवन राम भारतीय राजनीति के एक महान योद्धा थे:पी एल पुनिया

बाराबंकी : सांसद आवास ओबरी में आज बाबू जगजीवन राम जी की 40वीं पुण्य तिथि मनायी गयी। जिसमे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन श्री पी0एल0 पुनिया जी ने कहा कि,बाबू जगजीवन राम जिन्हे आदर से बाबू जी के नाम से जाना जाता है। भारतीय राजनीति के एक महान योद्धा थे। व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे उन्होने भारत के पहले दलित उप प्रधानमंत्री के रूप में काम किया। उन्होनें हमेशा सामाजिक भेद भाव के खिलॉफ संघर्ष किया, उनका जीवन एक सरल जीवन था। उन्होनें दलित वर्गोें के उत्थान के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया वो यह देख रहे थे कि, समाज में दलितों के साथ घोर अत्याचार किया जाता है। बाबू जी ने विभिन्न महत्वपूर्णं मंत्रालयों में कार्य किया जो कि एक ऐतिहासिक रिकार्ड है वह 32 वर्षों तक कैबिनेट मंत्री रहे।श्री पुनिया जी ने कहा कि, बाबू जी किसानों के कल्याण और ग्रामीण क्षेत्रों में डाकघरों के विकास के लिये तथा संचार मंत्री परिवहन और रेलवे मंत्री के रूप में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य किये जो आज भी स्वर्ण अक्षरों में स्थापित है। बाबू जी 50 से अधिक वर्षों तक संसद सदस्य रहे जो कि एक विश्व रिकार्ड है साथ ही सासाराम लोकसभा क्षेत्र से वह 8 बार चुनाव जीते थे। उनकी बेटी मीरा कुमार लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी है। इस अवसर पर कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन जी ने कहा कि, बाबू जी ने उस समय अधिक परिश्रम किया था जिस समय भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्णं व्यक्ति की आवश्यकता थी। उनकी उम्र मात्र 28 साल थी जिस समय बिहार में कांग्रेस को पराजित करने के लिये अंग्रेजों ने एकजुट होकर कठपुतली सरकार बनाने का प्रयास किया था। इन चुनावों में बाबू जी और अन्य 14 भारतीय दलित वर्ग संघ के सदस्य निर्वाचित हुये थे। उनकी राजनैतिक शक्ति और लोकप्रियता के कारण अंग्रेजों ने उनके समक्ष बड़ी रकम के बदले समर्थन की प्रस्तावना की जिसे उन्होनें तत्काल ठुकरा दिया था। बाबू जगजीवन जी की पुण्य तिथि में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरजू शर्मा, जिला प्रवक्ता के0सी0 श्रीवास्तव, जिला महासचिव प्रशान्त सिंह, अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष विजय पाल गौतम, महासचिव आरडी राव, उपाध्यक्ष राम हरख रावत, महासचिव गोपी कनौजिया, बबलू गौतम, मोनू सिंह, कमल भल्ला, जियाउर्ररहमान खान, शिव बहादुर वर्मा, अजय रावत, अभय गौतम, आनन्द गौतम, आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.