सड़क पार कर रही नीलगाय को स्कार्पियो ने मारी जोरदार टक्कर दोनों पैर टूटे

बाराबंकी : बाराबंकी जिले के देवा कुर्सी रोड पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही नीलगाय को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलगाय सड़क के नीचे खाई में जा गिरी।
हादसे में नीलगाय के दोनों पैर टूट गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने रेंज अधिकारी मयंक सिंह को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायल नीलगाय का रेस्क्यू किया और उसका उपचार शुरू कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की परिस्थितियों की जांच की जाएगी। फिलहाल नीलगाय का इलाज जारी है।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.