श्रवण मास मेला पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर रामनगर का किया भ्रमण

बाराबंकी : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा आगामी श्रावण मास मेला के अवसर पर थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर परिसर का भ्रमण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये- जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत लोधेश्वर महादेवा मंदिर में लगने वाले श्रावण मास मेला/ कांवड़ यात्रियों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। कावंड यात्रा के दौरान कावंड़ियों/ श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों के रूट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्गों/पार्किंग की व्यवस्था व राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनवरत प्रकाश की व्यवस्था एवं पुलिस पिकेट एवं पेट्रोलिंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.