आपराधिक मामले में मा0 न्यायालय द्वारा दी गई सजाओं का विवरण

बाराबंकी : 1.थाना टिकैतनगर अभियुक्तगण द्वारा मारपीट करने के सम्बन्ध में पंजीकृत एन0सी0आर0सं0-45/2020 धारा 323/504 भादवि के अभियुक्तगण-1.आशीष सिंह उर्फ रजनीश पुत्र रामप्रताप उर्फ पुत्तीलाल पुत्र भुलन सिंह 2.रामप्रताप उर्फ पुत्तीलाल पुत्र पुत्तीलाल पुत्र भुलन सिंह 3.गेन्द्रा उर्फ सुषमा पत्नी रामप्रताप नि0 बासगांव थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को मा0 ग्राम न्यायालय सिरौली गौसपुर जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 1000-1000/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।

2.थाना सफदरगंज अभियुक्तगण द्वारा मारपीट करने के सम्बन्ध में पंजीकृत एन0सी0आर0सं0-51/2013 धारा 323/504 भादवि के अभियुक्तगण 1.पंकज पुत्र रामप्रकाश 2.उमेश पुत्र मनीराम 3.मनीराम पुत्र भागीरथ 4.रामप्रकाश पुत्र बद्री निवासीगण सफदरगंज जनपद बाराबंकी को मा0 ग्राम न्यायालय सिरौली गौसपुर जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 1000-1000/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।

3.थाना मसौली पर अभियुक्तगण द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-146/2004 धारा 379/411 भादवि के अभियुक्तगण 1.गुलाम रूबानो उर्फ रब्बानी पुत्र बहराइची 2.आशिफ अली पुत्र गुलाम रब्बानी निवासीगण जसकरनपुरवा मजरे मोहम्मदपुर बाहू थाना मसौली जनपद बाराबंकी को कोर्ट सं0-38 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 1000 रू0 जुर्माने से दण्डित किया गया ।

4.थाना मसौली पर अभियुक्त के पास से अवैध शस्त्र बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 15/2004 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त गिरीश लोनिया पुत्र पाचू लोनिया निवासी फतेहसराय थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-38 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 500/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।

5.थाना घुंघटेर पर अभियुक्त के पास से अवैध चाकू बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-645/2010 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के अभियुक्त भगत उर्फ चुन्नी रावत पुत्र दुन्ने लाल निवासी बहादुरपुर थाना इटौजा जनपद लखनऊ को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-48 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 400/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।

6.थाना रामसनेहीघाट पर अभियुक्त के पास से 6.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-04/2017 धारा 8/18/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अभियुक्त चन्द्रशेखर पुत्र अवध बिहारी निवासी कोटवा सडक थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-09 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि  ( 20 दिवस का ) तक की सजा व 1,000 रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।   

7.थाना मोहम्मदपुरखाला अभियुक्त द्वारा मारपीट करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-194/2004 धारा 323/325/504 भादवि के अभियुक्तगण अशोक कुमार उर्फ छोटकन पुत्र माधवराम निवासी मौसंडा सूरतगंज थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-09 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 1500/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.