विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

बाराबंकी : संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की अंतर्विभागीय प्रथम साप्ताहिक समीक्षा जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में आयोजित हुई। यह अभियान एक अति महत्वाकांक्षी कार्यकम है जिसमें संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जन समुदाय में जागरूकता लाने के लिए उ०प्र० के सभी 75 जनपदों में एक साथ 01 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक संचारी रोग नियंत्रण एवं 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। आज आहूत की गयी प्रथम साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा संपादित की गयी साप्ताहिक गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताया। डब्लू०एच०ओ०, यूनिसेफ, पाथ के सामूहिक रुप में की गयी मॉनीटरिंग फीडबैक में पायी गयी कमियों पर चर्चा की गयी जिन विभागों के फीडबैंक का प्रतिशत कम था उसके लिये जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिये साथ ही बैठक में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्रियों द्वारा बुखार, आई० एल० आई०, क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया रोगियो व कुपोषित बच्चों की लाइन लिस्ट मच्छर प्रजनन वाले स्रोतों को समाप्त करवाना तथा 15 वर्ष से कम बच्चो के घरों पर स्टीकर लगाने का कार्य किया जायेगा।पंचायती राज विभाग के द्वारा गावों में नालियों की स्वच्छता, लार्वा साइड का छिडकाव, झाडियों की कटाई, उथले हैण्ड पम्पों का लाल रंग से चिन्हीकरण, शुद्ध पेय जल की उपलब्धता, जन समुदाय में खुले में शौच से मुक्ति (ODF) करवाने व कूडे का उचित प्रकार से निस्तारण इत्यादि कार्य प्रधानों के माध्यम से सम्पन्न कराया जायेगा। नगर विकास विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्रो में नालियों की सफाई, लार्वा साइड का छिडकॉव, उथले हैण्डपम्पो का चिन्हीकरण, शुद्ध पेय जल की उपलब्धता, जन समुदाय में खुले में शौच से मुक्ति (ODF) करवाने का कार्य करवाया जायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में अध्यापकों, बच्चों की प्रार्थना के समय दिमागी बुखार व संचारी रोगो के विषय में जानकारी देना, व अभिभावकों की मीटिंग में अभिभावकों को जागरूक करना रैली व वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक कराना। पशु पालन विभाग शूकर पालको तथा संवेदीकरण व अन्य व्यवसाय हेतु प्रेषित करना, पशुबाडो की साफ-सफाई एवं पशुबाडो को आबादी सें दूर रखना। कृषि विभाग द्वारा जन-मानस को संगोष्ठी के माध्यम से चूहे, छछूदंरो से होने वाले रोग (स्कृब टाइफस, लेप्टोस्पाइसोसिस) के विषय में जागरूक करने के कार्य किये गये जायेगें। आई०सी०डी०एस० कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर अति कुपोषित बच्चो को रिहैबिलिटेशन सेन्टर एन०आर०सी० हेतु संदर्भित करना। दिव्यांगजन सशक्तीकरण ए०ई०एस० / जे०ई० से विकलांग हुये बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करवाना। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अंतर्विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त अभियान में शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद नवाबगंज, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी / फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, मलेरिया / फाइलेरिया इन्सपेक्टर, सफाई निरीक्षक, नगर पालिका परिषद, बाराबंकी एवं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि, पाथ संस्था के जिला समन्वयक तथा यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.