गोंडा बहराइच हाईवे नेवला करसंडा के निकट ट्रक एवं डंफर की आमने सामने हुई टक्कर

मसौली बाराबंकी : बीती मध्य रात्रि मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेवला करसंडा के निकट हाइवे पर आलू से लदे ट्रक एव डंफर की आमने सामने हुई टक्कर के बाद हाइवे के बींच पलटे ट्रक से कई घंटे आवागमन बाधित रहा
जिससे हाइवे के दोनो वाहनो की लम्बी कतारे लग गयी।
बीती मध्य रात्रि करीब 1 बजे आलू लाद कर नेपाल जा रहे
ट्रक नम्बर यूपी 56 टी 1515 की ग्राम नेवला करसण्डा के निकट सामने से आ रहे डंफर नम्बर यूपी 51एटी 6501की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गया।
जिसमें डंफर चालक घायल होने के साथ डंफर अगला हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा आलू लदा ट्रक बींच सड़क पर पलट गया तथा ट्रक पर लदा सारा आलू सड़क पर फैल गया जिससे आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया।
सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने घण्टों मेहनत कर आवागमन चालू कराया। इस दौरान मसौली चौराहे से लेकर सहाबपुर तक दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतारे लग गयी। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त दोनो वाहनों हाइवे एव आलू को हटवाते हुए आवागमन शुरू कराया। हाइवे पर दोनो ओर लम्बी कतार होने के कारण सुबह 11 बजे तक दोनो रूटो के वाहनो को बारी-बारी से निकलवा कर आवागमन सुचारु रूप से चालू कराया।
रिपोर्टर : सरवर अली
No Previous Comments found.