बड़ागांव मसौली मार्ग पर हनुमान मंदिर के सामने दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में चार युवक गम्भीर रूप से घायल

बाराबंकी :  बांसा बड़ागांव मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर बड़ागांव के निकट आमने सामने हुई दो बाईको की टक्कर मे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये मौक़े पर पहुंची मसौली पुलिस ने एम्बूलैंस से सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव ले गये हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल ले गये जहां से ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया है।  शुक्रवार की दोपहर सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम  कुडी निवासी 35 वर्षीय अंकित पुत्र सुभाष  ब्लेड सैम्पल कलेक्शन कर  बड़ागांव स्थित एक पैथोलॉजी आ रहा था कि गर बड़ागांव स्थित हनुमान मंदिर के निकट सामने से एक बाइक पर सवार तीन लोगो की बाईक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे  ग्राम बांसा निवासी 25 वर्षीय रंजीत पुत्र बाले 24 वर्षीय,विनय मौर्या पुत्र ईश्वरदीन व करन  पुत्र सुरेश  गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने ऐम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।जिनकी हालत चिंताजनक होने के कारण ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया है।

दूसरी घटना

( टेम्पो विक्रम मे छिपकली देख अफरातफरी खाई मे पलटा टेम्पो)
 शुक्रवार की भोर बांसा गांव से सवारी लेकर बाराबंकी जा रहा एक टेम्पो विक्रम मे उस समय अफरातफरी मच गयी जब टेम्पो के आगे बैठे के युवक ने कहा कि टेम्पो मे छिपकली है जिससे सवारियो मे खलबली मच गयी और टेम्पो असुंतलित होकर सड़क के किनारे पलट गया गनीमत रही कोई घायल नही हुआ।

रिपोर्टर :  नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.