ग्राम कजियापुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बाराबंकी - थाना क्षेत्र के ग्राम कजियापुर मजरे मोहम्मदपुर बाहु मे एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी मृतक के परिजनों ने तीन लोगो को नामजद करते हुए गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के भाई सोहनलाल उर्फ़ रामू के अनुसार ग्राम कजियापुर मजरे मोहम्मदपुर बाहु निवासी श्यामू यादव पुत्र स्व मनीराम की जमीन को करीब 2 माह पूर्व सुशील पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम रमसहाय थाना बदोसराय ने शराब पिलाकर 78 एयर जमीन का बैनामा करा लिया था तथा पैसा न देने के कारण जब भी श्यामू पैसा मांगता था तो सुशील दबागई दिखाकर डरा धमका देता था जिसको लेकर तीन दिन पूर्व सुशील ने गांव वालो के दबाव मे पैसा देने का वादा किया था। रविवार की सुबह जब घर के सभी लोग खेत मे धान लगाने चले गये थे तभी  गांव के ही द्वारिका श्यामू को अपनी बाईक पर बैठाकर कही चले गये।दोपहर मे मृतक की माँ रामलली व बहन सेजल सहादतगंज से घर वापस लौट रही थी तो देखा कि सुशील पुत्र राम कुमार निवासी ग्राम रमसहाय ,द्वारिका उर्फ़ नक्का पुत्र शिवकैलाश निवासी ग्राम कजियापुर, कल्लू वर्मा पुत्र बाबादीन श्यामू को बेहोशी की हालत मे खंडजे पर छोड़कर फरार हो गये घटना की जानकारी होने पर मृतक के बड़े सोहनलाल उर्फ़ रामू परिजनो के सहयोग से सीएचसी बड़ागांव ले गये जहा चिकत्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। मृतक के गले पर कसाव होने के कारण गला दबाकर हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है। (   टूट गयी बुढ़ापे की लाठी ) मृतक श्यामू की मौत से बुढ़ी माँ रामलली का जहा रो रोकर बुरा हाल है मृतक की पत्नी से एक वर्ष पूर्व सम्बंध विच्छेद हो गया था तथा 5 साल की पुत्री सृष्ठी मृतक के पास रहती थी तीन बहनो मे बड़ी बहन रेनू का अर्धविक्षिप्त है तथा मँझली बहन प्रियंका की शादी हो चुकी तथा छोटी बहन सेजल की शादी होनी थी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.