योगी सरकार में समाज का कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है सभी अन्याय और अत्याचार के शिकार है: सुरेश यादव

बाराबंकी : रविवार को विकास खंड देवा की ग्राम बरेठी,सेमरा, सैहारा में अपनी विधायक निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने किया। इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में समाज का कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है सभी अन्याय और अत्याचार के शिकार है,समाज की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली मां बहनों की अस्मिता पर हमला किया जा रहा है और शासन प्रशाशन मौन है। विधायक धर्मराज ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले लोगों को जनता जीरो करने जा रही है पूरे 8 वर्ष के शासन में उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ और सिर्फ छला ऑफ ठगा गया है योगी सरकार से सवाल पूछते हुए विधायक धर्मराज ने कहा कि मनरेगा मजदूरों की मजदूरी क्यों बकाया है?किसान मजदूर बदहाल क्यों है?युवाओं का भविष्य अंधकारमय क्यों है?सामाजिक सद्भाव क्यों बिगड़ रहा है? विधायक धर्मराज ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद करने का सरकार का मकसद साफ है कि गरीबों को शिक्षा से वंचित रखा जाए। इससे पहले विधायक धर्मराज ने गांव के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों फीता कटवा कर सड़को का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह रावत,राम सागर रावत,फूलचंद्र,मो रिजवान,मायाराम यादव,मो रियाज प्रधान,सत्येंद्र यादव,कुलदीप यादव,विनीत यादव,कृष्ण कुमार यादव प्रधान,राकेश यादव,मनीष यादव प्रधान,विनीत यादव सभासद,विश्राम यादव प्रधान,विनोद यादव प्रधान,सुशील यादव,बाबुल मिश्रा,आशीष यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.