जिलाधिकारी ने की ₹50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा

बाराबंकी : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद में संचालित ₹50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन विभिन्न विभागों के अभियंता, नोडल अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के हस्तांतरण की स्थिति की समीक्षा की। विद्यालयों के निर्माण कार्यों के पूर्ण होने के उपरांत हस्तान्तरण में देरी पर नाराजगी जताते हुए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संबंधित सहायक अभियंता के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पत्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य पूर्ण होते ही विभागीय हस्तांतरण की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए और संबंधित विभाग संचालन की पूर्व योजना बनाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी एजेंसियों, विभागों और परियोजना पर्यवेक्षण से जुड़े नोडल अधिकारियों से एक-एक कर फीडबैक लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित एवं मानक अनुरूप हों, तथा तय समयसीमा में पूर्ण किए जाएं। कार्यों में लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। बैठक में सड़क निर्माण और अनुरक्षण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गड्ढामुक्त सड़कों को प्राथमिकता देने, साथ ही नगर निकायों को नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट अलंकार व अन्य योजनाओं की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने कार्यों में तेजी लाने के साथ कार्यो में धीमी प्रगति वाली निर्माण एजेंसियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कई महत्त्वपूर्ण निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई, जिनमें बनीकोडर एवं सिरौलीगौसपुर में निर्माणाधीन आईटीआई, रामसनेहीघाट में स्थित कल्याण मंडप, राजकीय पॉलिटेक्निक बाराबंकी में छात्रावास का निर्माण, सतरिख की राजकीय पौधशाला, आईटीआई जहांगीराबाद का भवन, जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय तीरगांव में ट्रांजिट हॉस्टल, तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत सरकारी कृषि फार्म का निर्माण शामिल रहे। इन सभी परियोजनाओं को तय समय में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सीडी-1, सीडी-3, जल निगम, बाढ़ खंड, नेडा, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, उद्यान अधिकारी सहित अन्य विभागों के तकनीकी व नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.