महिला उत्पीड़न की शिकायत पर हो त्वरित कार्यवाही : श्रीमती अंजू प्रजापति

बाराबंकी : महिला उत्पीड़न के मामलों की रोकथाम एवं जनसुनवाई के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को तात्कालिक न्याय दिलाने के लिये सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मा0 श्रीमती अंजू प्रजापति बाराबंकी पहुँची। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों के साथ डी0आर0डी0ए0 सभागार में पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना। इस दौरान उनको कुल 25 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हए। जिसका तात्कालिक समाधान कराने के लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। मा0 श्रीमती अंजू प्रजापति ने महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं व शिकायतों को सुनते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को तात्कालिक न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जा सके और उन्हें सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का भी दायित्व बनता है कि वे महिलाओं एवं बालिकाओं की छोटी-बड़ी शिकायतों को गम्भीरता से लें और कार्रवाई कर उन्हें त्वरित न्याय दिलाये। जिससे समस्याओं से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को न्याय के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े और उनका मान-सम्मान प्रत्येक दशा में बना रहे। राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अंजू प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी बहन-बेटियों के मान-सम्मान को बनाये रखने के लिए उनकी सुरक्षा के 1090, 181 का संचालन कर रही है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी महिला एवं बालिका के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो वह बेझिझक इन टोल फ्री नम्बरों का उपयोग कर शिकायत कर सकती हैं। यदि उनको समय से न्याय नहीं मिलता है तो वे राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करा सकती है। ऐसे प्रकरणों पर निश्चित ही महिला आयोग समस्या से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को न्याय दिलाने का कार्य करेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)श्री इंद्रसेन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सुमित त्रिपाठी, बाल संरक्षण अधिकारी श्री हरीश मोहन पांडेय, महिला थानाध्यक्ष व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अस्पताल, सीएचसी, वृद्धाश्रम और आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अंजू प्रजापति ने बाराबंकी पहुँचने पर जनसुनवायी से पहले सर्वप्रथम जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहाँ की स्थिति का जायज़ा लिया एवं वहाँ नवजात कन्याओं और उनकी माताओं को किट वितरित किया ।
इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , कोठी का निरीक्षण किया । मा० सदस्य ने अधीक्षक को साफ़ सफ़ाई हेतु निर्देशित किया । तत्पश्चात विकासखंड हरख में दो आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात मा. सदस्या द्वारा वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया ।

ग्राम नानमऊ में चौपाल लगाकर सुनी महिलाओं की समस्याएं 

जनसुनवायी के पश्चात मा० सदस्या द्वारा विकासखंड हरख की ग्रामपंचायत नानमउ में ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया , जहाँ 20 महिलाओं ने अपनी समस्याओं से मा० सदस्य को अवगत कराया ।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.