टीचर्स सेल्फ केयर टीम दिवंगत शिक्षक स्व.राघवेन्द्र शर्मा के आवास पर स्थलीय निरीक्षण किया गया।

बाराबंकी : टीचर्स सेल्फ केयर टीम बाराबंकी द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला संरक्षक श्री सुधीर पटेल एवं जिला संयोजक श्री महेंद्र वर्मा के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय शाहपुर, ब्लॉक फतेहपुर, जिला बाराबंकी में दिवंगत शिक्षक स्व. राघवेन्द्र शर्मा जी के आवास पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्व. राघवेन्द्र शर्मा जी 08 अगस्त 2023 से टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) के सक्रिय सदस्य थे और निरंतर सहयोग करते रहे। 28 अक्टूबर 2024 को उनके आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके परिवार में पत्नी श्रीमती सर्वेश कुमारी मिश्रा, एक पुत्र अर्पित शर्मा (14 वर्ष) तथा एक कन्या आर्या शर्मा (8 माह) हैं। यह क्षण अत्यंत भावुक और मर्मस्पर्शी रहा। टीम ने स्व. राघवेन्द्र शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को नमन किया। इस दौरान, TSCT अध्यक्ष श्री विवेकानंद जी द्वारा स्व. शर्मा की पत्नी श्रीमती सर्वेश कुमारी मिश्रा जी से फोन पर बात की गई, जिसमें उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए विश्वास दिलाया कि "दुख की इस घड़ी में TSCT परिवार पूरी मजबूती से आपके साथ खड़ा है और इस माह प्रस्तावित सहयोग में स्व० राघवेन्द्र शर्मा जी की नॉमिनी के खाते में 48 से 50 लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान करने की उम्मीद है जो प्रदेश भर के 3.5 लाख से अधिक शिक्षकों द्वारा सीधे नॉमिनी के खाते में भेजी जाएगी साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर संस्था दिवंगत शिक्षक परिवार की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगी। जिला संयोजक श्री महेंद्र वर्मा जी ने भी परिवार का मनोबल बढ़ाते हुए आश्वासन दिया कि TSCT संस्था हर परिस्थिति में उनके साथ है। इस स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट अयोध्या मंडल प्रवक्ता श्री हिमांशु वर्मा द्वारा संकलित एवं प्रस्तुत की गई। इस स्थलीय निरीक्षण के दौरान निम्न प्रमुख सदस्य उपस्थित रहेः जिला संरक्षकः श्री सुधीर पटेल जिला संयोजकः श्री महेंद्र वर्मा जिला प्रवक्ताः श्री प्रशांत वर्मा जिला आई.टी. सेल प्रभारीः श्री राजकुंवर दुबे व राघवेन्द्र कुमार सुमन जिला सह-संयोजकः श्रीमती सरिता रस्तोगी ब्लॉक फतेहपुर प्रभारीः श्री संजय जी, श्री शिव मोहन वर्मा ब्लॉक हरख प्रभारीः श्रीमती फराह फातिमा, श्रीमती अंजली वर्मा ब्लॉक रामनगर सेः शिक्षक श्री शिशिर पांडे (स्व॰राघवेन्द्र शर्मा जी के मित्र) ब्लॉक हरख सेः शिक्षिका श्रीमती सुप्रभा तिवारी टीचर्स सेल्फ केयर टीम का यह प्रयास एक बार फिर यह सिद्ध करता है कि शिक्षक समाज के हर वर्ग के सुख-दुख में सहभागी हैं और टीम का प्रत्येक सदस्य संवेदनशीलता व प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.