शासन द्वारा विद्यालय मर्जर किये जाने के सम्बन्ध में संयुक्त संघर्ष संचालन समिति S4 की आपात बैठक

बाराबंकी : शासन द्वारा विद्यालय मर्जर किये जाने के सम्बन्ध में संयुक्त संघर्ष संचालन समिति S4 की आपात बैठक आहूत कर संघर्ष की रुप रेखा बनायी गई।तत्पश्चात उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माo)शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मण्डल ने प्राथमिक शिक्षक संघ उoप्रo के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र शर्मा एवं महामंत्री श्री संजय सिंह से विद्यालय मर्जर रोकने एवं पूर्व व्यवस्था बहाल करवाने हेतु साझा रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया।प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय उपाध्यक्ष अनीस अहमद,प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री मजहर मुहम्मद खां,प्रांतीय प्रवक्ता श्री संदीप कुमार मिश्र,मण्डल महामंत्री कानपुर श्री महेन्द्र कुमार वर्मा,मण्डल महामंत्री लखनऊ श्री मंसूर आलम, जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद श्री प्रवेश कटियार शामिल रहे।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.