पत्रकार अशरफ अल्वी द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान

बाराबंकी - जहां एक ओर पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है, वहीं समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्रकृति को बचाने के लिए अनूठी पहल कर रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण सोमवार को बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद अंतर्गत मोहल्ला मंझलेपुर (बनवा) में देखने को मिला। यहां A2Z Live Khabrein के संयोजन में पत्रकार मो. अशरफ अल्वी द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के पत्रकारों ने अपनी माताओं की स्मृति व सम्मान में वृक्ष लगाए। अभियान की विशेष बात – मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम की अवधारणा बेहद भावनात्मक और सामाजिक रूप से जागरूक थी। एक पेड़ मां के नाम न केवल वृक्षारोपण का संदेश देता है, बल्कि मातृत्व के प्रति सम्मान और कृतज्ञता भी प्रकट करता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा ने अशोक का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा —पत्रकारों की यह पहल एक साथ पर्यावरण सरंक्षण, मातृ शक्ति को सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देती है। यह अनुकरणीय प्रयास है। उन्होंने आगे कहा— उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण, हरियाली विस्तार और जलवायु संतुलन के लिए सतत प्रयासरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं वृक्षारोपण अभियानों को मिशन मोड में संचालित कर रहे हैं। ऐसे में एक पेड़ मां के नाम 2.0 जैसा अभियान न केवल सरकारी प्रयासों को गति देता है, बल्कि समाज को भी जागरूक करता है। यह पहल पत्रकारों की संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचायक है।पत्रकारिता केवल समाचार तक सीमित नहीं, यह समाज में सकारात्मक परिवर्तन की वाहक भी है। मां के सम्मान में वृक्ष लगाना एक ऐसा प्रयास है, जिसमें प्रकृति, पर्यावरण और भावनात्मक मूल्य तीनों समाहित हैं। पत्रकारों ने दिया समाज को उदाहरण इस अवसर पर वन विभाग के रेंजर धर्मेंद्र कुमार, हरिनाम चेयरमैन सुरेंद्र वर्मा समेत बाराबंकी के वरिष्ठ और नवोदित पत्रकारों ने अपनी माताओं के नाम पौधे लगाकर एक भावनात्मक दृश्य उपस्थित कर दिया।वृक्षारोपण में पंकज गुप्ता पंकी, उमेश मिश्रा, आमिर अली, नितेश मिश्र, अरशद जमाल, रजी सिद्दीकी, मोहम्मद अरशद, बलवंत सिंह, धर्म कुमार यादव, सुहैल अहमद अंसारी, रेहान अल्वी, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल खालिक, उस्मान चौधरी, अंबिका प्रसाद, रोहित, सुशील कुमार गुप्ता, इश्तियाक अली, मो. आज़म अल्वी, रशीद अहमद, नदीम आदि ने सहभागिता की। वृक्षारोपण के साथ जलवायु चेतना कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष लगाने की यह परंपरा यदि हर नागरिक अपनाए, तो बढ़ते तापमान, प्रदूषण और प्राकृतिक आपदाओं से काफी हद तक राहत मिल सकती है। मातृ स्मृति में लगाया गया यह वृक्ष आने वाले वर्षों में न केवल फल और छाया देगा, बल्कि भावनात्मक रूप से भी समाज को जोड़ने का काम करेगा।
आयोजक का संदेश
इस अवसर पर पत्रकार मो. अशरफ अल्वी ने कहा कि हम पत्रकार सिर्फ खबर नहीं लिखते, समाज को दिशा देने का भी काम करते हैं। यह अभियान इसी का हिस्सा है। मां प्रकृति और मां का रिश्ता एक सा है—निस्वार्थ, पोषक और जीवनदायिनी। हम सभी को इसे सहेजना होगा।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.