उचाईयां और संभावनाएं विषय पर जहांगीराबाद फोर्ट में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

बाराबंकी : जहांगीराबाद एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन जहांगीराबाद फोर्ट बाराबंकी में सेंटर फॉर डेवेलपमेंट पालिसी एंड प्रैक्टिस के सयुंक्त तत्वाधान के तहत भारत में उच्च शिक्षा की उचाईयां और संभावनाएं 2025 विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन संस्थान के डायरेक्टर मेजर जनरल विकास सैनी (रिटायर्ड) द्वारा किया गया जिसमे उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में होने वाले परिवर्तनों और नवचारों पर प्रकाश डाला।संस्थान के चेयरमैन श्री मंज़ूर गौरी ने कहा कि हमारा देश भारत वैश्विक ज्ञान अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है और उच्च शिक्षा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है हमें अपने युवाओं को भविष्य कि ज़रूरतों के हिसाब से तैयार करना होगा। डॉ ज़हीर इश्हाक क़ाज़ी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा आज का युग ज्ञान का युग है भारत में उच्च शिक्षा को लेकर जितनी संभावनाएं उतनी ही सामने चनौतियाँ भी है हमें नए विचारों आविष्कारों अनुसंधान और स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देना होगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षाविदों श्री संजय कौल श्री आशीष गुप्ता श्री मो इमरान खान श्री राशादुल्लाह खान श्री सय्यद अनवारुल हुदा मिस अंजना दिवाकर ने नईशिक्षा नीति नेप २०२० का प्रभाव डिजिटल लर्निंग स्किल डेवलपमेंट वैश्विक सहयोग समेत विभिन्न शीर्षकों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। पैनल डिस्कशन में मिस अरफ़ा खान शेरवानी प्रोफेसर अब्दुल शाबान श्री आशीष गुप्ता श्री मो इमरान शामिल रहे तथा संस्थान के शिक्षकों मिस नदिया अंसार डॉ मो फ़ुरक़ान डॉ इम्तियाज़ श्री फहद बिन ज़ाहिद डॉ मो फ़ुरक़ान डॉ दबीर डॉ काज़िम डॉ कलीम द्वारा पेपर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन मिस जुवेरिआ द्वारा किया गया और समापन सत्र में रजिस्ट्रार डॉ मसर्रत अली खान ने ट्रस्टी श्री सय्यद अनीसुद्दीन ट्रस्टी श्री शफी मोहम्मद समेत सभी विशिष्ट अतिथिगण वक्ताओं शिक्षकों और कर्मचारियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.