श्रावण माह मेले की तैयारियों का कमिश्नर और आईजी ने किया निरीक्षण

बाराबंकी : बाराबंकी जिले के पौराणिक धार्मिक स्थल श्री लोधेश्वर महादेव धाम में श्रावण माह मेले को लेकर मंगलवार शाम आयुक्त अयोध्या मण्डल श्री गौरव दयाल व आईजी श्री प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैरिकेडिंग, अभरण सरोवर सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर पहुँचकर उन्होंने सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।
लोधेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक
मंडलायुक्त और आईजी ने डीएम और एसपी सहित विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर जनमानस के कल्याण की मंगल कामना की। आईजी श्री प्रवीण कुमार ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक और एडीशनल एसपी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच भी की और सख्त बैरिकेडिंग की आवश्यकता पर बल दिया।
मंडलायुक्त ने व्यवस्थाओं को सराहा, दिए यथा आवश्यक सुधारों के निर्देश
मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा श्रावण मेला के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से मेला अच्छे ढंग से संचालित हो रहा है और आवश्यक सुधारों के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
लोधेश्वर धाम तक सुगम और व्यवस्थित पहुंच सुनिश्चित करेगा कॉरिडोर
मंडलायुक्त ने बताया कि लोधेश्वर महादेव मंदिर का प्रस्तावित कॉरिडोर भव्य और आकर्षक बनकर तैयार होगा। यह कॉरिडोर लोधेश्वर धाम तक सुगम और व्यवस्थित पहुँच सुनिश्चित करेगा। उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है और इसके पूरा होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कॉरिडोर के निर्माण से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ गरिमा पंत, एसडीएम रामनगर विवेकशील यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव, तहसीलदार विपुल सिंह, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, महादेवा चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित प्रशासनिक व पुलिस विभाग के कई अधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.