प्राविधिक शिक्षा परिषद वर्ष 2025 के द्वारा D pharm प्रथम व द्वितीय वर्ष का रिजल्ट जारी

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद वर्ष 2025 के द्वारा D pharm प्रथम व द्वितीय वर्ष का रिजल्ट जारी हुवा। जिसमे नंदलाल प्रभू देवी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट आलापुर बाराबंकी के D .pharm की वार्षिक परीक्षा में संस्था के छात्र मोहम्मद सुल्तान ने 83.30% अंक पाकर उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्था के प्रबंधक निदेशक सुशील कुमार जी ने छात्र मोहम्मद सुल्तान को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर मुबारक़बाद दी। संस्था के डायरेक्टर प्रोफ़ेसर डॉक्टर रोहित मोहन के छात्र मोहम्मद सुल्तान को मुबारकबाद दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की,और कहा कि संस्था के अध्यापकों की मेहनत और छात्रों के लगन से आज संस्था के छात्र तरक़्क़ी की और अग्रसर है। इस मौके पर प्रधानाचार्य योगेश कुमार,प्रदीप कुमार,सुष दयाल,सुधीर कुमार,अंशुमान वर्मा,वनिता यादव,नीरज वर्मा,शमशाद अली, अजीत कुमार,मोहित सिंह,ओम प्रकाश मिश्रा, आदि स्टाफ लोग उपस्थित रहे।।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.