डी0आर0डी0ए0सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन

बाराबंकी : डी0आर0डी0ए0 सभागार, बाराबंकी में जिलाधिकारी बाराबंकी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय जिला पंचायत सदस्य डा0 अवधेश वर्मा, प्रगतिशील कषक श्री राम किशोर पटेल, श्री विक्रान्त सैनी, श्री के0के0 यादव‘गुड्डू’, श्री सुनील कुमार यादव सहित उप कृषि निदेशक, बाराबंकी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, बाराबंकी, जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बाराबंकी, जिला उद्यान अधिकारी, बाराबंकी, जिला गन्ना अधिकारी, बाराबंकी, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई/नलकूप/विद्युत, के साथ ही कृषि एवं सम्वर्गीय विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारीगण एवं विभिन्न विकास खण्डों के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी द्वारा विगत किसान दिवस में कृषकों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक शिकायत के निस्तारण की बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं जिन शिकायतों में संतोषजनक निस्तारण नहीं पाया गया, उनसे सम्बन्धित अधिकारियों को पुनः दिशा-निर्देश प्रदान करते हुये इन बिन्दुओें को आगामी कार्यवृत्त में भी सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कृषकों द्वारा कृषि से सम्बन्धित अपनी विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रूप से सिचंाई हेतु नहरों की सफाई एवं सफाई के उपरान्त प्रबन्धन, ड्रेनों की सफाई, मा0 मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत ऋण स्वीकृति, पम्प नहरों में पानी की आपूर्ति आदि के बारे में कृषकों द्वारा अपनी समस्यायें प्रस्तुत की गई जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के नियमानुसार निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही किसानों के अनुरोध एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु आगामी किसान दिवस में चकबन्दी विभाग के अधिकारी, खनन अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक को भी बुलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय खरीफ फसल सत्र में खेती हेतु पानी की निर्बाध आपूर्ति हेतु सिंचाई के समस्त इकाइयों के अधिशाषी अभियन्ता, उन्नाव खण्ड एवं सीतापुर खण्ड के बाराबंकी क्षेत्र से सम्बन्धित अभियन्ताओं, पम्प नहर के अधिशाषी अभियन्ता आदि को प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक बैठक आयोजित कर किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। ड्रेनों की सफाई कार्य का निरीक्षण उपजिलाधिकारियों के माध्यम से कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
सभी अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का यथासम्भव समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.