परिषदीय विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए निकल गई स्कूल चलो अभियान की रैली

बाराबंकी : मसौली परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने को लेकर स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय अमदहा में किया गया।वर्तमान शैक्षिक सत्र 2025-26 में 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों के नामांकन को लेकर ब्लॉक मसौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय अमदहा के बच्चों व शिक्षकों ने स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया। सभी बच्चे स्लोगन लिखी तख्तियों जिसमें मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ।हम सबने ठाना है। स्कूल जरूर जाना है। हम बच्चों का नारा है,शिक्षा अधिकार हमारा है के नारे लगाते हुए गांव की गलियों से गुजरे। तो अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्सवर्धन किया।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अतीकुर्रहमान रैली के दौरान अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जरूर भेजें। इस दौरान प्रधानाध्यापिका मीना बांसफोर,पूर्णिमा वर्मा, उमेश वर्मा, लक्ष्मी मौर्या, पदमिनी वर्मा, निधि वर्मा सहित स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.