सपा 26 जुलाई "आरक्षण दिवस" को "संविधान मनस्तंभ स्थापना दिवस" के रूप में वृहद स्तर पर मनाएगी

बाराबंकी : 26 जुलाई "आरक्षण दिवस" को "संविधान मनस्तंभ स्थापना दिवस" के रूप में वृहद स्तर पर मनाने का दिशा निर्देश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की तरफ से प्राप्त हुआ है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और प्रभारी लोकसभा सदस्य लाल जी वर्मा होंगे
उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने छाया चौराहा स्थित जिला कार्यालय में आयोजित तैयारी बैठक में उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम संबंधित राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशों को अवगत कराते हुए व्यक्त किये।
जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 26 जुलाई को संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस को जिला समाजवादी पार्टी बहुत ही वृहद रूप मनायेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का सख्त निर्देश है किस कार्यक्रम में पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्ष अपनी पूरी जिला कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहेंगे ब्लॉक विधानसभा और बूथ स्तर के सभी पदाधिकारी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निर्देशित भी करेंगे इसलिए जिला संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारी में लगाते हुए कार्यक्रम की सूचना विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर पहुंचने के साथ-साथ गांव-गांव पहुंचने रूपरेखा तैयार कर ले हर भूत से कम से कम पांच पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हो इसकी तैयारी भी सुनिश्चित कर ली जाए कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ ग्राम वासियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की जिम्मेदारी भी आप सभी के कंधों पर है इसलिए आप सभी अभी से कार्यक्रम की तैयारी में लग जाए और कार्यक्रम की सूचना पहुचाने का कार्य तत्काल शुरू कर दें जिससे आगामी 26 जुलाई को होने वाले संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम को बहुत ही भव्य रूप से संपन्न कराया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव हिमांशु यादव, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चंद्र गौतम, जिला उपाध्यक्ष कामता यादव, संजय रिजवान, जिला सचिव ओमचंद यादव, मोहम्मद आफाक, कार्यालय सचिव राजकुमार वर्मा आदि प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.