एक पेड़ माँ के नाम से हुआ वृक्षारोपण, क्षेत्रीय विधायक ने किया शुभारंभ

बाराबंकी : विकास खंड हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत खरसतिया मे बाबा बरखंडेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे एक पेड़ माँ के नाम से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे हैदरगढ़ के तेजतर्रार विधायक दिनेश रावत उपस्थित रहे! दिनेश रावत ने पाकर का वृक्ष लगाकर उसमें पानी डालकर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके बाद वहाँ मौजूद विशेष, अतिथियों ने भी एक एक पौधा लगाया व ग्रामीणों ने भी एक एक पौधा रोपित किया! सभी ने वृक्षों के रखरखाव एवं बचाव के लिये प्रतिज्ञा ली! वृक्षारोपण कार्यक्रम मे लोगों को संबोधित करते हुये विधायक दिनेश रावत ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिये श्री त्रिवेदी जी ने मुझे आमंत्रित किया है और मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूँ! विधायक दिनेश रावत ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि देश मे कभी आक्सीजन की कमी न हो, हमने कोरोना काल मे देखा कि लोगों को आक्सीजन की कमी महसूस हुई और काफी लोगों की जान चली गयी! उन्होंने कहा कि पहले कि सरकार हर वर्ष पांच करोड़ पेड़ लगाती थी लेकिन जबसे प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ ने संभाली है तबसे हर वर्ष हमारी सरकार 35 करोड़ पौधे हर वर्ष रोपित कराने का काम कर रही है! दिनेश रावत ने ये भी बताया कि हमारे सामने जो भी वृक्ष हैं वो हमारे लिये बहुत ज्यादा उपयोगी हैं, हम वृक्ष लगाते हैं और वृक्ष हमे आक्सीजन तो देते ही हैं, साथ मे फल, औषधि एवं लकड़ी भी देते हैं! उन्होंने बताया कि जो वृक्ष हम लगाते हैं वो हमारे साथ साथ दूसरे लोगों को भी जीवन देते हैं इसलिए वृक्ष जरूर लगायें! साथ ही बताया कि लोग डी एम, एसपी, डाक्टर, शिक्षक बनकर भले ही पूरे देश की सेवा न कर पायें लेकिन अगर आप अपने जीवन मे दस, बीस, पचास वृक्ष लगा लें तो समझो कि आपने पूरे विश्व की सेवा का काम कर रहे हैं! विधायक दिनेश रावत ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामभीख त्रिवेदी के निवेदन पर खरसतिया और पेचरूआ को जोड़ने वाले एक रास्ते को बनाने की घोषणा कर दी और कहा कि खरसतिया और पेचरूआ 2 ऐसे गांव है जहाँ से भाजपा किला अभेद रहा है और दोनों गांव की जनता का मैं धन्यवाद, आभार प्रकट करता हूँ और दोनों गांव के जो जनहित के कार्य हैं वो जरूर किये जायेंगे! आपको बता दें कि इससे पहले बोलते हुये वरिष्ठ भाजपनेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामभीख भावुक हो गये और कहा कि खरसतिया गांव कभी भी अंबेडकर, या फिर आदर्श ग्राम पंचायत की लिस्ट मे शामिल नहीं हुआ और विकास से अक्षूता रहा, लेकिन यशस्वी विधायक दिनेश रावत ने गांव को हाईमास्क लाइटें देकर रोशनी से जगमग कर दिया! श्री त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने कभी भी सांसद, विधायक या फिर किसी नेता से अपने कामों के लिये सिफारिश नहीं की, सिर्फ और सिर्फ जनहित के कार्यों को लेकर भीख मांगी। श्री त्रिवेदी ने ये भी कहा कि उनके नाम मे वैसे भी राम के साथ भीख शब्द जुड़ा हुआ है तो वो जनहित के कार्यों के लिये सदैव जनता से जुड़े रहेंगे और क्षेत्र के विकास के लिये अगर भीख मांगनी पड़ी तो मंजूर है! साथ ही खरसतिया और पेचरूआ को जोड़ने वाले रास्ते के निर्माण के लिये विधायक जी से कहा, जिसे उन्होंने एक झटके मे मंजूर कर लिया! श्री त्रिवेदी ने कहा कि जब तक उनका जीवन है तब तक वो खरसतिया से भाजपा को जिताने के लिये दृढ़ प्रतिज्ञ हैं! वृक्षारोपण कार्यक्रम मे लगभग 500 वृक्ष रोपित किये गये! विधायक ने बरखंडेश्वर महादेव मंदिर परिसर के गेट पर एक पीतल का घंटा भी बांधा और महादेव से क्षेत्र की जनता के लिये आशीर्वाद भी मांगा! इस मौके पर भाजपा विधायक दिनेश रावत के साथ, हैदरगढ़ के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा नेता पंकज दीक्षित, वेद प्रकाश बाजपेयी, एचके शुक्ला, विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष रजत मिश्रा "मोहित" भैय्या, प्रधान अंसारी अलग सिंह, प्रधान पेचरूआ सोनू सिंह, प्रधान जमीन हुसेनाबाद जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह, भाजपा मंडल मंत्री संतोष श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान प्रथमेश मिश्रा, हैदरगढ़ प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पूजा त्रिवेदी, अजय त्रिवेदी, राजीव त्रिपाठी, जागेश्वर अवस्थी, राजेश अवस्थी, नागेश्वर शुक्ला, राजकुमार त्रिवेदी, अतुल अवस्थी, मन्नू शुक्ला, विनीत अवस्थी, आशीष, अवस्थी, देव अवस्थी, उमेश अवस्थी, सत्यवान अवस्थी, व सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे! कार्यक्रम के अंत मे लोगों के लिये जलपान की व्यवस्था विशेष रूप से की गयी थी!
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.