बाराबंकी अयोध्या व बहराइच बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पटरियो की मरम्मत न होने से वाहन चालकों को भारी असुविधा

बाराबंकी : एनएचआई के जिम्मेदार अधिकारियो एव कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बारिश पूर्व हाइवे के किनारे की पटरियो की मरम्मत न कराये जाने से वाहन चालको एव राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। थोड़ी सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है। बताते चले कि लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग व बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग की पटरियो की मरम्मत न होने से हाइवे के किनारे बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे बन गये है जरा सी बरसात मे जलभराव होने के कारण आये दिन दुर्घटनाए हो रही है। सबसे बड़ी समस्या बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे के किनारे गड्डे बन जाने के कारण लोग चोटहिल हो रहे है वर्तमान समय मे इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर सावन माह के चलते बड़ी संख्या मे शिवभक्त पैदल यात्रा करते है जिन्हे गड्ढों से बच बचकर निकलना पड़ रहा है सबसे दिक्क़त शिवभक्तो को रात्रि मे होती है जिससे मजबूरन शिवभक्तो को पटरी के बजाय रोड पर यात्रा करनी पड़ रही है । इसी तरह लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सफदरगंज मुख्य चौराहे पर हाइवे के किनारे पटरी पर बड़ा गड्ढा बना होने के कारण थोड़ी सी बरसात मे पानी भर जाता है जिससे लोगो को बड़ी दिक्क़ते होती है सोमवार को बाराबंकी बहराइच हाइवे शिवभक्तो की यात्रा के डायवर्जन पर पुलिस उसी स्थान पर पिकेट डियूटी लगा देती है जिससे लोगो को मजबूरन उसी गड्ढे से गुजर कर लोगो को जाना पड़ता हैं । गड्ढे मे बरसात गंदा पानी इकट्ठा होने के कारण अक्सर दो पहिया एव साईकिल चालक इस गड्ढे के शिकार हो जाते है।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.